जोधपुर.पुलिस की ओर से लॉकडाउन की पालना को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को भी पुलिस ने शहर में कई अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए नगर निगम के साथ दुकानें सीज की. इसके अलावा जो लोग वाहन लेकर खरीदारी करने के लिए निकले उनके चालान भी बनाए गए.
वहीं, अब अगले 2 दिन तक पुलिस को एक और जिम्मेवारी मिली है. जिसके तहत आने वाले तौकते तूफान के दौरान भी पुलिस को व्यवस्थाएं संभालनी हैं. इसके लिए नगर निगम के साथ मिलकर पुलिस काम कर रही है. खासतौर से पुलिस को कहा गया है कि अस्पतालों से सामंजस्य बना कर रखें. अगर किसी अस्पताल को तूफान के समय ऑक्सीजन या अन्य सामान की आवश्यकता हो तो उसे पूरा करने में पुलिस सहयोग करें.