राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: जोधपुर पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर लोगों को किया जागरूक - जोधपुर में कोरोना

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जोधपुर पुलिस ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पैदल वाहन रूट निकाल कर लोगों को जागरूक किया. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपने घरों में रहकर लॉकडाउन की पालना करने की अपील की.

Jodhpur Police March, जोधपुर न्यूज
जोधपुर पुलिस ने पैदल रूट वाहन मार्च निकालकर लोगों को किया जागरूक

By

Published : Apr 30, 2020, 9:55 AM IST

Updated : May 24, 2020, 10:38 AM IST

जोधपुर.शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसको देखते हुए जिले के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है. लॉकडाउन की पालना को लेकर बार-बार अपील की जा रही है. ऐसे में कमिश्नरेट झंवर पुलिस ने धवा गांव में पैदल वाहन रूट मार्च निकाल कर लोगों को कोरोना से भयमुक्त होकर अपने घरों में रहने का संदेश दिया.

इस दौरान एडिशनल एसपी ग्रामीण निर्मला बिश्नोई और झंवर थाना अधिकारी परमेश्वरी विश्नोई के नेतृत्व में निकाले गए पैदल रूट मार्च का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. एडिशनल एसपी निर्मला विश्नोई ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलता जा रहा है. इसी को लेकर गांव-गांव जाकर पैदल रूट मार्च निकालकर लॉकडाउन की पालना करने का संदेश दिया जा रहा है.

पढ़ें-कोरोना संकट में बाड़मेर की बेटी अमेरिका में कर रही जरूरतमंदों की मदद

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग अपने घर से बाहर नहीं निकलें और अपने परिवार के साथ रहें. स्वस्थ रहें. नियमों की पालना करें. लोग पुलिस एवं प्रशासन से डर कर नहीं, स्वेच्छा से लॉकडाउन का पालन करें, आपकी सुरक्षा में हम बाहर हैं. आप घरों में ही रहें. जल्द हम कोरोना को समूचे देश से जड़ से खत्म कर देंगे.

पढ़ें-जोधपुर में कोरोना विस्फोट, 64 नए मामले के साथ कुल बढ़कर हुई संख्या 464

गौरतलब है कि प्रदेशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान आमजन की ओर से जहां घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. वहीं पुलिस व चिकित्सा विभाग के साथ प्रशासनिक अधिकारी इस संक्रमण को रोकने के लिए दिन-रात आमजन के हितार्थ में कार्य कर रहे हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details