जोधपुर.शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसको देखते हुए जिले के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है. लॉकडाउन की पालना को लेकर बार-बार अपील की जा रही है. ऐसे में कमिश्नरेट झंवर पुलिस ने धवा गांव में पैदल वाहन रूट मार्च निकाल कर लोगों को कोरोना से भयमुक्त होकर अपने घरों में रहने का संदेश दिया.
इस दौरान एडिशनल एसपी ग्रामीण निर्मला बिश्नोई और झंवर थाना अधिकारी परमेश्वरी विश्नोई के नेतृत्व में निकाले गए पैदल रूट मार्च का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. एडिशनल एसपी निर्मला विश्नोई ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलता जा रहा है. इसी को लेकर गांव-गांव जाकर पैदल रूट मार्च निकालकर लॉकडाउन की पालना करने का संदेश दिया जा रहा है.
पढ़ें-कोरोना संकट में बाड़मेर की बेटी अमेरिका में कर रही जरूरतमंदों की मदद