राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में त्योहारों को देखते हुए पुलिस हुई सजग, 2 घंटे तक किया फ्लैग मार्च

जोधपुर में त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने गुरुवार को भीतरी शहर के कई इलाकों में 2 घंटे तक फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से और कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए एहतियात के तहत ड्रोन पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी है.

Jodhpur Police Flag March,  Jodhpur news
जोधपुर पुलिस की फ्लैग मार्च

By

Published : Jul 30, 2020, 4:23 PM IST

जोधपुर.शहर में ईद, रक्षाबंधन और राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन पर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस सजग हो गई है. शहर में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए जोधपुर पुलिस ने काम शुरू कर दिया है. इसके मद्देनजर गुरुवार को जोधपुर पुलिस ने रूट मार्च किया.

जोधपुर पुलिस की फ्लैग मार्च

इस दौरान पुलिस ने घंटाघर से होते हुए भीतरी शहर के कई इलाकों में जवानों के साथ करीब 2 घंटे तक फ्लैग मार्च किया. साथ ही लोगों को आने वाले त्योहार और स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर सरकारी नियमों की पालना का संदेश दिया.

पढ़ें-उदयपुरः मूंदड़ा परिवार ने राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट की चांदी की ईंट

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के डीसीपी धर्मेंद सिंह यादव ने बताया कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि ईद के दिन वह घर में ही नमाज अदा करें. इसके अलावा रक्षाबंधन पर भी बाजार में भीड़ कम हो, इसके लिए व्यापारी संस्था और धार्मिक संस्थाओं से बात की जा रही है.

डीसीपी धर्मेंद सिंह यादव ने कहा कि 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन पर शांति बनी रहे, इसको लेकर भी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से और कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए एहतियात के तहत ड्रोन पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी है, जिससे सभी पर नजर रखी जा सके.

जोधपुर से भेजी गई मिट्टी और चांदी की ईंट

बता दें कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण में जोधपुर की मिट्टी भी लगेगी. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से शहर के जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर की मिट्टी और मंदिर ट्रस्ट की ओर से चांदी की ईंट अयोध्या भेजी जा रही है. सोमवार को इस ईंट का मंदिर प्रांगण में पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details