राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को दीं नववर्ष की शुभकामनाएं, अपराध पर नियंत्रण रखने पर दिया जोर

जोधपुर में शुक्रवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने एक समारोह में सभी पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनके कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें नव वर्ष की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी थानों में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की नियुक्तियां हुईं हैं. ऐसे में अब नफरी की कमी लगभग पूरी हो चुकी है. जिससे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सकेगा.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, District Superintendent of Police Ajmer
जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को दी नव वर्ष की बधाई

By

Published : Jan 1, 2021, 8:22 PM IST

जोधपुर. कोरोना काल में पुलिस के लिए बीता साल चुनौतिपूर्ण रहा. जोधपुर पुलिस के सैंकड़ों जवान, अधिकारी और होमगार्ड कोरोना की चपेट में आए थे. ऐसे में नए साल में अपनी टीम की हौसला अफजाई की.

जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में एक सादे समारेाह में सभी से मुलाकात कर कोरोना के दौरान किए कार्यों के प्रति हौसला अफजाई करते हुए नए साल में अपराध पर नियंत्रण और महामारी के नियमों की पालना करवाने के लिए तैयार रहने की बात कही.

जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को दी नव वर्ष की बधाई

इस कार्यक्रम में जोधपुर कमिश्नरेट के सभी थानाधिकारी, डीसीपी, एसीपी, एडीसीपी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. कमिश्नर ने व्यक्तिगत सभी से बात की और उनसे नए साल में भी जोश और उत्साह से काम करने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने कहा कि सभी थानों में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की नियुक्तियां हुई है. ऐसे में अब नफरी की कमी लगभग पूरी हो चुकी है. सभी को मेहनत के साथ काम करना चाहिए. जिससे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके. डीसीपी राजेश मीणा ने बताया कि नववर्ष पर सभी अधिकारियों और चिहिृनत पुलिस कर्मियों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया. कमिश्नर ने नववर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ साथ सजगता से काम करने का संदेश दिया.

अजमेर में पुलिस अधीक्षक अजमेर के कार्यालय में सभी ने दी एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई

अजमेर में 2021 के आगाज के अवसर पर शुक्रवार सुबह जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर के कार्यालय में सभी पुलिस अधिकारियों ने एकत्रित होकर एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. सभी ने पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के समक्ष उपस्थित होकर गुलदस्ता भेंट कर उन्हें भी शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने मीडिया को संबोधित करते हुए शहर वासियों का घर में ही रह कर नव वर्ष बनाने के लिए आभार जताया. वहीं, पुलिस अधिकारियों की ओर से भी बढ़िया तरीके से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सराहना की. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पिछला वर्ष कोरोना वायरस के चलते बहुत ही चिंताजनक बीता है. आगामी वर्ष में इससे काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

पढ़ें-जोधपुर: शनिवार को होगा कोविड वैक्सीन लगाने का ड्राई रन, बनाए गए हैं 2 सेंटर

इस अवसर पर एक दूसरे के सहयोग से हम शांति व्यवस्था बनाए रखें यही हमारी प्राथमिकताएं हैं. जिला पुलिस अधीक्षक ने मीडिया कर्मियों को भी नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details