जोधपुर. कोरोना काल में पुलिस के लिए बीता साल चुनौतिपूर्ण रहा. जोधपुर पुलिस के सैंकड़ों जवान, अधिकारी और होमगार्ड कोरोना की चपेट में आए थे. ऐसे में नए साल में अपनी टीम की हौसला अफजाई की.
जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में एक सादे समारेाह में सभी से मुलाकात कर कोरोना के दौरान किए कार्यों के प्रति हौसला अफजाई करते हुए नए साल में अपराध पर नियंत्रण और महामारी के नियमों की पालना करवाने के लिए तैयार रहने की बात कही.
इस कार्यक्रम में जोधपुर कमिश्नरेट के सभी थानाधिकारी, डीसीपी, एसीपी, एडीसीपी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. कमिश्नर ने व्यक्तिगत सभी से बात की और उनसे नए साल में भी जोश और उत्साह से काम करने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि सभी थानों में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की नियुक्तियां हुई है. ऐसे में अब नफरी की कमी लगभग पूरी हो चुकी है. सभी को मेहनत के साथ काम करना चाहिए. जिससे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके. डीसीपी राजेश मीणा ने बताया कि नववर्ष पर सभी अधिकारियों और चिहिृनत पुलिस कर्मियों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया. कमिश्नर ने नववर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ साथ सजगता से काम करने का संदेश दिया.