राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस कमिश्नरेट ने जुआघर पर की छापेमारी, 35 लोगों को लिया हिरासत में - Jodhpur Latest News

जोधपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने अवैध जुआ घर पर कार्रवाई (Jodhpur Police Commissioner Raids Gambling House) करते हुए 35 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने मौके से 48 हजार रुपए बरामद किए हैं.

Police Commissioner Raids Gambling House
पुलिस कमिश्नरेट ने जुआघर पर की छापेमारी

By

Published : Feb 25, 2022, 12:04 AM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई के निर्देश पर गुरुवार देर शाम कमिश्नरेट स्पेशल टीम (Jodhpur Police Commissioner Special Team Raids Gambling House) सीएसटी प्रभारी प्रकाश राम के नेतृत्व में प्रताप नगर थाना सदर स्थित ढब्बू बस्ती में चल रहे अवैध जुआ घर पर कार्रवाई की गई. उच्च अधिकारियो के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई की स्थानीय प्रतापनगर सदर पुलिस थाने को भनक तक नहीं लगी. सीएसटी टीम के करीब 12 जवानों ने सब इंस्पेक्टर प्रकाश राम के नेतृत्व में छापेमारी की. मौके से 48 हजार 550 रूपए, तीस मोबाइल फोन, पांच कैलकुलेटर, एक साइन बोर्ड बरामद करते हुए 35 लोगों को हिरासत में लिया है.

पढ़ें : Income Tax Raid in Jaipur: 10 करोड़ से अधिक कर चोरी उजागर, 2 किलो ज्वेलरी जब्त

प्रताप नगर थाना सदर स्थित ढब्बू बस्ती पिछले कई दिनों से पुलिस के उच्च अधिकारियों के रडार (Jodhpur Crime News) पर थी. क्योंकि उक्त बस्ती में पिछले लम्बे समय से अवैध जुआघर चल रहा था. प्रताप नगर थाना सदर से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर यह बस्ती है. लेकिन कभी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई. सदर थाना बने अभी कुछ ही समय हुआ है. प्रतापनगर थाना क्षेत्र को तोड़ कर ही प्रतापनगर सदर थाना बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details