राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

थानों में स्टाफ की कमी को जल्द किया जाएगा पूरा : जोधपुर पुलिस कमिश्नर - पुलिस कमिश्नर जोस मोहन

पुलिस थानों में स्टाफ की कमी को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कहा कि जिला एसपी और थानाधिकारियों से स्टाफ की कमी को लेकर बात की जाएगी. जिन थानों में स्टाफ की कमी है, उन थानों में पुलिस लाइन से जवानों और अधिकारियों को जल्द ही भेजा जाएगा.

Jodhpur Police Commissioner, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन
जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन

By

Published : Jul 17, 2020, 6:42 PM IST

जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद कमिश्नरेट को 2 जिलों में बांटा गया है, जहां 2 एसपी भी लगाए गए हैं. जोधपुर के ईस्ट जिले में 13 पुलिस थाने आते हैं, तो वहीं वेस्ट जिले में 13 पुलिस थाने आते हैं. लंबे समय से जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के थानों में नफरी की कमी देखने को मिल रही है.

जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन

थानों में पुलिसकर्मियों की कमी होने के कारण आम जनता तो परेशान होती ही है, साथ ही थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों पर भी काम का दबाव ज्यादा रहता है. वर्तमान समय में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कई थाने ऐसे हैं, जहां 5 से 7 सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग होनी चाहिए. लेकिन उन थानों में सिर्फ 2 से 3 सब इंस्पेक्टर ही काम कर रहे हैं, साथ ही पुलिस चौकियों में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की जगहों पर हेड कांस्टेबल अपने 3 से 4 जवानों के साथ चौकी संभाल रहे हैं. जिससे पुलिसकर्मियों को काम का दबाव सहित आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नफरी की कमी को लेकर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन का कहना है कि सभी जिला एसपी ओर थानाधिकारियों से बात की जाएगी और जिन थानों में स्टाफ की कमी है, उन थानों में पुलिस लाइन से जवानों और अधिकारियों को जल्द ही भेजा जाएगा, ताकि थाना स्तर पर कोई परेशानी ना हो.

पढ़ें-जोधपुर जेल में बंद 2 कैदियों के पास फिर मिले एंड्रॉइड मोबाइल, मामला दर्ज

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस लाइन में भी अतिरिक्त बल तैनात करना जरूरी है, क्योंकि शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ने पर पुलिस लाइन से ही बल को क्षेत्र में भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पुलिस लाइन से जवानों और अधिकारियों को पुलिस थानों में भेजा जाएगा. साथ ही अगर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की जरूरत पड़ेगी तो थानों से ही उन्हें घटनास्थल पर बुलाया जाएगा.

पढ़ें-जोधपुर: मानसून के लिए निगम ने बनाया Flood मैनेजमेंट प्लान, कंट्रोल रूम स्थापित

कमिश्नर ने बताया कि जल्द ही जिन-जिन पुलिस थानों में अधिकारियों सहित जवानों की कमी है, उस कमी को पूरा किया जाएगा. जिससे कि थाना संचालन में किए जाने वाले कार्य जैसे ऑफिस कार्य, नाकाबंदी, गश्त इत्यादि में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और आम जनता को भी राहत मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details