जोधपुर.पटवार भर्ती परीक्षा में जोधपुर पुलिस ने रविवार को एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा है. मौलाना अबुल कलाम स्कूल में परीक्षा की पहली पारी में परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी को लेकर विक्षकों को शक हुआ तो उससे पूछताछ की तो उसने उगल दिया कि वह किसी और की जगह परीक्षा देने आया था. जिसके बाद मौके पर तैनात देवनगर थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
पूछताछ में सामने आया कि बाड़मेर के धोरीमन्ना निवासी 21 वर्षीय सुरेश विश्नोई पुत्र मोहनराम विश्नोई मनीष पुत्र बगडूराम की जगह पर परीक्षा देने आया था. इसके लिए उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे, लेकिन विक्षकों की नजर से बच नहीं पाया. संभवत: हस्ताक्षर से उसे पकड़ा गया है.