राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jodhpur Police Big Action : 35 लाख रुपए की स्मैक समेत एक युवक गिरफ्तार, एमपी से लाई जा रही थी स्मैक - जोधपुर पुलिस ने पकड़ी 35 लाख की स्मैक

जोधपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 लाख रुपए की स्मैक (350 Grams Illegal Smack Recovered In Jodhpur) पकड़ी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से स्मैक लाई जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Jodhpur Police Big Action
35 लाख की स्मैक साथ एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2022, 9:46 AM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने देर रात को एक बड़ी कार्रवाई करते 35 लाख रुपए की स्मैक (350 Grams Illegal Smack Recovered In Jodhpur) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. तस्कर स्मैक को मध्यप्रदेश से लेकर आ रहा था. जिला पश्चिम की स्पेशल टीम के प्रभारी पुलिस निरीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मामले की जांच बोरानाड़ा थाने को सौंपी गई है.

पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को स्पेशल टीम को सूचना मिली की एक ट्रेवल बस से स्मैक की बड़ी खेप लेकर कोई आ रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में रात करीब 12 बजे शताब्दी सर्किल के पास एक युवक को दस्तयाब (Jodhpur Crime News) किया गया. उसके पास से 350 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में सामने आया कि सुनील नामक युवक कूरियर बॉय है. उसे स्मैक की जानकारी नहीं थी.

पढ़ें: Karuli police arrested smack smugglers : करौली पुलिस के हत्थे चढ़े 3 तस्कर, बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपए

जिसके लिए खेप आई उसकी तलाश जारी :पकड़े गए युवक सुनील से पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक यह स्मैक जोधपुर में किसके लिए लेकर आया था. सुनील भी इसी क्षेत्र का रहने वाला है. इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक की बरामदगी लंबे समय के बाद हुई है. साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश में है की युवक इससे पहले कब-कब इस तरह की खेप लेकर आया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस को कुछ अहम जानकारियां मिली है. जिसको लेकर टीमें मूल तस्कर तक पहुंचने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details