जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने देर रात को एक बड़ी कार्रवाई करते 35 लाख रुपए की स्मैक (350 Grams Illegal Smack Recovered In Jodhpur) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. तस्कर स्मैक को मध्यप्रदेश से लेकर आ रहा था. जिला पश्चिम की स्पेशल टीम के प्रभारी पुलिस निरीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मामले की जांच बोरानाड़ा थाने को सौंपी गई है.
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को स्पेशल टीम को सूचना मिली की एक ट्रेवल बस से स्मैक की बड़ी खेप लेकर कोई आ रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में रात करीब 12 बजे शताब्दी सर्किल के पास एक युवक को दस्तयाब (Jodhpur Crime News) किया गया. उसके पास से 350 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में सामने आया कि सुनील नामक युवक कूरियर बॉय है. उसे स्मैक की जानकारी नहीं थी.