राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः 007 गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे - जोधपुर पुलिस की खबर

जोधपुर में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर 007 गैंग के नाम से वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें कुछ हथियार बन्द बदमाश फिल्मी गानों पर नाचते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण एसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई. जिसके बाद अलग-अलग ठिकानों पर दबिश शुरू की.

police arrested supplied arms, , jodhpur news, oo7 गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले गिरफ्तार, जोधपुर न्यूज

By

Published : Sep 3, 2019, 1:40 AM IST

जोधपुर. जिले के भोजासर थाना पुलिस ने 007 गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. भोजासर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 007 गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला युवक सुखराम बिश्नोई गांव आया हुआ है. जिस पर भोजासर थाना पुलिस ने जाब्ता सहित इलाके में दबिश दी और आरोपी सुखराम को गिरफ्तार कर लिया है.

जोधपुर में 007 गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल भी बरामद हुई है. वहीं पुलिस ने आरोपी सुखराम के पास मिली पिस्टल को जब्त कर आरोपी को आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है.

फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है कि आरोपी ने पिस्टल कहां से लाई और 007 गैंग के सदस्यों को इतने हथियार कहां से लाकर दिए. भोजासर थाना पुलिस का दावा है कि आरोपी से पूछताछ करने पर अवैध हथियारों को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: चूरू की 'गरिमा' 7 सितंबर को PM मोदी के साथ देखेंगी चंद्रयान की लॉन्चिंग

बता दें कि जोधपुर में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर 007 गैंग के नाम से वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें कुछ हथियार बन्द बदमाश फिल्मी गानों पर नाचते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण एसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई और अलग अलग ठिकानों पर दबिश शुरू की. वहीं पुलिस ने कुछ दिन पहले इस गैंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में जोधपुर की ग्रामीण भोजासर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details