राजस्थान

rajasthan

Jewel thieves arrested: सोना-चांदी चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार...दो नाबालिग भी निरुद्ध

By

Published : Feb 27, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 4:20 PM IST

जोधपुर पुलिस ने पिछले दिनों प्रतापनगर थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर के एक मकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन आरोपी पकड़े (Jodhpur police arrested jewel thieves) हैं, जिनमें दो नाबालिग हैं. वारदात का खुलासा तब हुआ जब एक आरोपी को हैसियत से ज्यादा खर्चा करते देखा गया.

Jewel thieves arrested
सोना चांदी चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश

जोधपुर. आगामी 17 फरवरी को प्रतापनगर थाना क्षेत्र में कमला नेहरू नगर के एक मकान में हुई एक किलो सोने और 10 किलो चांदी की चोरी के मामले का खुलासा हो गया है. इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. जिसमें दो नाबालिग हैं, जिन्हे निरुद्ध किया गया (Jodhpur police arrested minors in Jewellery theft case) है.

पुलिस को लीड एक नाबालिग द्वारा किए जा रहे खर्च से मिली. जिसके बाद मुख्य आरोपी आमिर खान तक पुलिस पहुंची. आमिर खान कमला नेहरू नगर में ही रहता है. डीसीपी पश्चिम वंदिता राणा ने बताया की बड़ी चोरी की घटना को देखते हुए एक टीम बनाकर नकबजनों की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने अब तक 60 तोला सोना और दो किलो चांदी बरामद की है.

सोना-चांदी चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश

पढ़ें:Theft case in Kota : मकान से दिनदहाड़े लाखों के आभूषण चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को दी गच्चा देने की कोशिश: चोरी करने के बाद आमिर ने अपने साथियों से कहा कि कोई भी पैसा खर्च नहीं करेगा. बंटवारे के बाद सारा सामान छुपा कर रख दिया. जिससे पुलिस को शक नहीं हो. थानाधिकारी सोमकरण ने इलाके के सभी नकब्जनों की जानकारी जुटाई तो आमिर के इन दिनों जेल से बाहर होने की बात सामने आई. इधर एक संदिग्ध अपनी क्षमता से ज्यादा खर्च करता नजर आया, तो पुलिस ने उस पर नजर रखना शुरू किया. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

पढ़ें:Theft Case in Jaipur: शादी में गया परिवार, चोरों ने किया लाखों रुपए का सामान पार

परिवार में होना था बंटवारा: जिस घर में चोरी हुई वह मोहम्मद यूनुस का है. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. घर में करीब 1 किलो सोने के आभूषण और करीब 10 किलो चांदी राखी हुई थी. इसके बंटवारे की बात चल रही थी. अगले दो-तीन दिन में बंटवारा होना था. मकान मालिक पिछले दिनों मुंबई गए थे. जबकि परिवार के बाकी सदस्य नजदीक के ही अपने रिश्तेदार के गए थे, लेकिन 17 फरवरी को जब घर संभाला तो वहां कुछ नहीं मिला. ताले टूटे हुए थे. प्रत्येक कमरे की अलमारी तोड़ी हुई थी.

Last Updated : Feb 27, 2022, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details