राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: हथियार तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 2 पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद

जोधपुर की ग्रामीण मतोड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए हथियारों की सप्लाई करने वाले मुख्य अभियुक्त को 2 पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

illegal weapons in Jodhpur, arms smuggler arrested in Jodhpur
थियार तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Feb 9, 2021, 4:14 AM IST

जोधपुर. ग्रामीण मतोड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए हथियारों की सप्लाई करने वाले मुख्य अभियुक्त को 2 पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

ग्रामीण पुलिस ने बताया कि हथियारों की सप्लाई करने वाला युवक मोहनराम जो कि कुछ इन पहले ही जोधपुर सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आया है. उसके द्वारा फिर से हथियारों की खरीद फरोख्त का काम किया जा रहा है. जिस पर ग्रामीण डीएसटी टीम और जोधपुर के प्रताप नगर थानाधिकारी अमित सिहाग द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया और मोहनराम को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस को सुचना मिली की युवक मोहनराम मतोड़ा थाने के पास अवैध हथियारों को लेकर खड़ा है और वो उसे बेचने की फिराक में है. जिस पर पुलिस स्पेशल टीम ने उसे मौके पर हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने यह हथियार हिस्ट्रीशीटर विक्रम और प्रयास सिंह से लिए हैं. जिस पर पुलिस ने मोहनराम को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य की तलाश की जा रही है.

पढ़ें-जोधपुर: ब्लैकमेल कर ज्वैलर से डेढ़ साल में पांच लाख हड़पे, आभूषण भी लिए

पुलिस ने बताया कि आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पूर्व में आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में अलग अलग थानों में कुल 9 मामले दर्ज हैं और हाल ही में मोहनराम, भारतमाला प्रोजेक्ट के कर्मचारियों को धमकी देकर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने में मामले में जेल से बाहर आया है. फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details