जोधपुर. प्रताप नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक कार्रवाई करते हुए एक अवैध हथियार सहित 4 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक प्रताप नगर थाना क्षेत्र के फिल्टर हाउस क्षेत्र के आस-पास एक लोडेड पिस्टल लेकर घूम रहा है.
इस पर सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण ताडा सहित टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध पिस्टल सहित चार जिंदा कारतूस बरामद हुए. इस पर पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.