राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: बदमाशों को सप्लाई करने लाए गए अवैध हथियार बरामद, नाबालिग समेत 2 हिरासत में - जोधपुर में अवैध हथियार

जोधपुर पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दोनों से पुलिस ने 9 अवैध पिस्टल बरामद की हैं.

illegal arms smuggler arrested, illegal weapons in Jodhpur
बदमाशों को सप्लाई करने लाए गए अवैध हथियार बरामद

By

Published : Feb 12, 2021, 12:24 AM IST

जोधपुर.पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दोनों से पुलिस ने 9 अवैध पिस्टल बरामद की हैं. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि नाबालिग यह पिस्टल मध्यप्रदेश से लेकर आया था, जिससे वह लोहावट निवासी भजनलाल को देने के लिए मथानिया क्षेत्र में घूम रहा था. जिसकी पुलिस को जानकारी मिलने पर उसे हिरासत में लिया गया और उसके बाद उसके निशानदेही पर भजनलाल को भी पुलिस ने पकड़ लिया.

बदमाशों को सप्लाई करने लाए गए अवैध हथियार बरामद

डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि डीएसटी ईस्ट के कांस्टेबल ओमाराम को अवैध हथियार सप्लाई करने की जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर मथानिया व डांगियावास पुलिस ने क्षेत्र में सप्लायर के पड़ताल शुरू की मथानिया बाईपास पर पुलिस ने भजनलाल जो लोहावट का रहने वाला है, उसे दबोच लिया. उससे 5 पिस्तौल बरामद हुई. उस दौरान ही नाबालिग को भी पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया, जिससे चार पिस्टल बरामद हुई.

पढ़ें-भिवाड़ी में उद्योगपति से हुई लूट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से यह पिस्टल भजनलाल को देने लाया था. पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि नाबालिग इससे पहले भी कई बार जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई कर चुका है. आरोपी हथियार कहां से लाता है, उसको लेकर अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

गत दिनों पकड़ा था सरगना को

जोधपुर की डांगियावास पुलिस ने गत दिनों ही अवैध हथियार के तस्कर वह सरगना श्याम सिंह उर्फ टोनी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया था. कोनी जोधपुर के इलाके में कई अवैध हथियारों की खेप की आपूर्ति कर चुका था. उस पर 10000 का इनाम भी पुलिस ने जारी किया था.

सप्लायर, अपराधी और शौकीन ले रहे हथियार

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि गत वर्ष पुलिस ने ऑपरेशन गोल्ड के तहत कई बड़े अवैध हथियार सप्लाई करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि अब तक जो बात सामने आ रही है, उसके अनुसार तीन तरह के लोग अवैध हथियार ले रहे हैं. इनमें सप्लायर अपराधी और उसके बाद शौक से हथियार रखने वाले लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details