राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अयोध्या में भूमि पूजन के बाद जोधपुर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर पैनी नजर

राम जन्म भूमि पूजन को देखते हुए जोधपुर पुलिस अलर्ट नजर आई. प्रशासन ने 300 अतिरिक्त पुलिस के जवान संवेदनशील इलाकों में तैनात किए हैं जो पैदल गश्त करेंगे. साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर बनाई हुई है.

jodhpur police alert,  ram janmabhoomi pujan,  jodhpur news
राम जन्मभूमि पूजन के मद्देनजर जोधपुर पुलिस अलर्ट

By

Published : Aug 5, 2020, 4:11 PM IST

जोधपुर.अयोध्या मेंबुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि की पूजा की. जिसके बाद पीएम ने राम मंदिर की नींव भी रखी. इस दौरान देशभर में पुलिस अलर्ट पर रही. जोधपुर पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस पैदल गश्त कर रही है. जिससे की असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके और किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को ना बिगड़ने दिया जाए.

संवेदनशील इलाकों में तैनात किए अतिरिक्त पुलिसकर्मी

पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. शहर के अखलिया चौराहा, सोजती गेट, जालोरी गेट सहित संवेदनशील इलाकों में 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर बनाई हुई है. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि शहर में सांप्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े इसलिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. साथ ही जोधपुर से अभय कमांड कंट्रोल में साइबर एक्सपर्ट की टीम द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप पर भी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:भगवान श्रीराम के वंशज होने के दावा करने वाले जयपुर राजपरिवार ने रामद्वारा मंदिर में की पूजा

डीसीपी ने बताया कि सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी शहर में तैनात हैं. जो किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधी पर तुरंत एक्शन लेंगे. प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को भी गश्त के काम की मोनिटरिंग के लिए लगाया है. डीसीपी ने आम जनता से अपील की है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप ही हर्षोल्लास मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details