राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव से पहले जोधपुर में पुलिस अलर्ट, हॉस्टलों में तलाशी अभियान जारी - rajasthan

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नजदीक आने वाले हैं. ऐसे में जोधपुर पुलिस ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी हॉस्टल्स में निरंतर रूप से चेकिंग शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा दिन के समय और रात्रि के समय दो शिफ्ट में हॉस्टलों को चेक किया जा रहा है. साथ ही वहां रहने वाले छात्रों के आईडी कार्ड भी चेक किए जा रहे हैं.

छात्र संघ चुनाव से पहले अलर्ट पर जोधपुर पुलिस

By

Published : Jul 23, 2019, 4:53 PM IST

जोधपुर.जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नजदीक आने वाले हैं. जिसको लेकर छात्रों द्वारा अपनी अपनी पार्टी के लिए निरंतर रूप से कैंपेनिंग भी की जा रही है. वहीं, छात्रों द्वारा कैंपेनिंग करते समय कुछ दिन पहले दो गुटों के बीच तोड़फोड़ की घटना के बाद अब जोधपुर पुलिस अलर्ट हो चुकी है.

जोधपुर पुलिस ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी हॉस्टल्स में निरंतर रूप से चेकिंग शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा दिन के समय और रात्रि के समय दो शिफ्ट में हॉस्टलों को चेक किया जा रहा है. साथ ही वहां रहने वाले छात्रों के आईडी कार्ड भी चेक किए जा रहे हैं.

छात्र संघ चुनाव से पहले अलर्ट पर जोधपुर पुलिस

डीसीपी ईस्ट, धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि छात्र संघ चुनाव नजदीक है और आने वाले समय में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो, इसको लेकर पुलिस ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा हॉस्टल्स में जाकर छात्रों के आईडी कार्ड चेक किए जा रहे हैं और जो छात्र कहीं और से आकर जोधपुर के हॉस्टल में रुके हुए हैं, उन्हें वहां से निकाला जा रहा है. डीसीपी के अनुसार पुलिस के अधिकारी निरंतर रूप से हॉस्टल चेकिंग सहित कॉलेज चेकिंग में जुट गए हैं, जिससे कि आने वाले समय में चुनाव के वक्त शांति व्यवस्था बनी रहे.

बता दें, 4 दिन पहले ही न्यू कैंपस कॉलेज के अंदर कैंपेनिंग करते समय दो गुटों के बीच विवाद हो गया था. कैंपस में गाड़ियों में तोड़फोड़ सहित मारपीट की घटना देखने को मिली थी. जहां, पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा गया था. इस दौरान पुलिस ने हॉस्टलों में से लगभग12 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. ऐसी घटना दोबारा ना हो जिसको लेकर पुलिस एलर्ट हो चुकी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के पूर्णतया प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details