जोधपुर.कोरोना वाइरस को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू को लेकर भी पुलिस द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव ने आम लोगों से अपील की है कि वे लोग जरूरी काम हों तो ही घरों से बाहर निकलें. साथ ही डीसीपी ने बताया है कि जोधपुर में पूर्णतया कर्फ़्यू जैसा कोई माहौल नहीं रहेगा. अगर किसी को कोई जरूरी काम या मेडिकल एमरजेंसी हो तो वे घरों से बाहर निकल सकते हैं.
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने आमजन से अपील की है कि कोई भी अगर किसी भी मेडिकल समान की बिक्री में कालाबाजारी करता है तो वे इस संबंध में पुलिस को सूचना दें, पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी. साथ ही डीसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह चल रही है. उस बारे में आमजन ध्यान ना दें. सोशल मीडिया आने वाली सूचनाओं के बारे में पुलिस या चिकित्सा विभाग से जानकारी लें.