राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर पुलिस की कार्रवाई, मध्यप्रदेश का हथियार तस्कर झिग्गा गिरफ्तार - Jodhpur Police News

जोधपुर पुलिस ने सोमवार को मध्य प्रदेश का हथियार तस्कर झिग्गा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का मानना है कि सुलेन्द्र सिंह उर्फ झिग्गा जोधपुर में अब तक 500 से ज्यादा हथियार सप्लाई कर चुका है.

Jodhpur police action,  Jodhpur Police News
मध्यप्रदेश का हथियार तस्कर झिग्गा गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2021, 4:30 AM IST

जोधपुर. जिलापुलिस के डांगियावास थाना क्षेत्र में गत दिनों पकड़े गए हथियार तस्कर अशोक विश्नोई की शिनाख्त पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के हथियार सप्लायर और निर्माता सुलेन्द्र सिंह उर्फ झिग्गा को गिरफ्तार कर लिया है. गत दिनों डांगियावास थाना पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने अशोक विश्नोई को गिरफ्तार किया था. साथ ही बड़ी संख्या में पिस्टल भी बरामद हुई थी.

मध्यप्रदेश का हथियार तस्कर झिग्गा गिरफ्तार

पढ़ें- जयपुर: आत्मदाह की धमकी देने वाला शिक्षक नेता गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस सोमवार को हथियार तस्कर अशोक विश्नोई को मध्य प्रदेश लेकर गई और उसके शिनाख्त पर सुलेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि उमर्टी गांव से हथियार निर्माता और तस्कर बड़ी मुश्किल से बाहर आते हैं. ऐसे में कई दिनों तक पुलिस के जवानों को गांव के आसपास रुकना पड़ा.

पुलिस का मानना है कि सुलेन्द्र सिंह जोधपुर में अब तक 500 से ज्यादा हथियार सप्लाई कर चुका है. साथ ही पुलिस ने मंडोर थाना क्षेत्र में दीपावली से पहले हुई फायरिंग के मामले का खुलासा करते हुए भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अशोक और सुलेन्द्र सिंह से हुई पूछताछ में उन्होंने बताया था कि मंडोर में जो घटना हुई थी उसके लिए हथियार सुनील विश्नोई को हमने ही दिया था. इस पर सुनील विश्नोई को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- जोधपुर: जिस बिस्तर पर सोई उसी बिस्तर पर जिंदा जली 2 साल की मासूम

डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि ऑपरेशन गोल्ड के तहत लगातार इस तरह का अभियान चल रहा है. इसके तहत 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इससे पहले जोधपुर पुलिस श्याम सिंह उर्फ टोनी को गिरफ्तार कर चुकी है. उसके खिलाफ जोधपुर में ही 15 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा चूरू में भी एक हत्या के मामले में उसे प्रोडक्शन वारंट पर चूरू पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details