जोधपुर.जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रही है. इस अभियान के तहत रविवार को जोधपुर की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम वेस्ट ओर पुलिस थाना लूणी को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 80 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया है. साथ ही पुलिस तस्करी करने वाले युवक की तलाश में जुटी है.
पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
जोधपुर की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम पश्चिम को सूचना मिली कि लूणी थाना क्षेत्र के धवा रोड पर एक युवक बिना नंबर की गाड़ी लेकर आ रहा है. युवक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का काम करता है. सूचना पर डिस्ट्रिक स्पेशल टीम और लूणी थाना पुलिस की ओर से नाकाबंदी करवाई गई. नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस ने गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो स्कार्पियो चालक ने पुलिस गाड़ी को टक्कर मार दी. साथ ही पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया.