जोधपुर.शहर के विभिन्न खेल प्रांगण में मौजूद सुविधाओं को विकसित करने के लिए अब जिला प्रशासन एक सुदृढ़ प्लान बनाने जा रहा है. जिससे मौजूद संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो सके. इसके विकास के लिए सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र के लोगों से भी अनुदान प्राप्त किया जाएगा. मंगलवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने शहर के उम्मेद स्टेडियम का दौरा किया. जहां राज्य फुटबॉल अकादमी का संचालन होता है. कलेक्टर ने कहा कि जोधपुर में सरकारी अकादमी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी कई लोगों ने अकादमी खोल रखी है.
जोधपुर में खेलों को लेकर सुदृढ़ प्लान बनेगा, कलेक्टर ने किया स्टेडियम का दौरा - फुटबॉल अकादमी का संचालन
शहर के विभिन्न खेल प्रांगण में मौजूद सुविधाओं को विकसित करने के लिए अब जिला प्रशासन एक सुदृढ़ प्लान बनाने जा रहा है. जिससे मौजूद संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो सके.
इन सब को एक साथ जोड़ कर खेलों का विस्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उम्मेद स्टेडियम में 2 करोड़ रुपये की लागत से काम चल रहा है. जिसमें करीब 40 से 50 लाख की बचत होगी. इस राशि को खेलों के संसाधनों के ऊपर खर्च करने के लिए काम में लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शूटिंग रेंज में काम चल रहा है और इसके लिए जो आवश्यक उपकरण हैं. उसके लिए सरकार से बात हो रही है.
पढ़ें:Special: हर गांव में बनेंगे खेल मैदान..डूंगरपुर में 124 मैदानों के लिए मिली मंजूरी
जल्दी ही यहां शूटिंग रेंज प्रारंभ हो जाएगी. गौरतलब है कि जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में राज्य सरकार ने अपने बजट में यहां शूटिंग रेंज बनाने की घोषणा की थी. जिसके साथ निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है. लेकिन, उपकरण व अन्य संसाधनों के अभाव में इसका उपयोग शुरू नहीं हो पा रहा है.