राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान : जिला जज कैडर संवर्ग सीधी भर्ती 2020 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी

जिला जज कैडर संवर्ग सीधी भर्ती 2020 के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के लिए उत्तर कुंजिका जारी करते हुए परिणाम जारी कर दिया गया है.

By

Published : Sep 17, 2021, 9:57 PM IST

jodhpur news
जिला जज कैडर संवर्ग सीधी भर्ती 2020 प्रारंभिक परीक्षा

जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार परीक्षा ने जिला जज कैडर के रिक्त पदों के लिए 25 जुलाई 2021 को आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा के लिए मॉडल उत्तर कुंजिका जारी करते हुए आपत्तिया आमंत्रित करने के बाद फाइनल उत्तर कुंजिका जारी करने के साथ प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है.

मॉडल उत्तर कुंजिका के बाद 6 प्रश्नों पर आपत्तियां मिलने पर उन्हें हटा दिया गया है और 144 प्रश्नों के आधार पर अधिकतम 144 अंकों को ही रखते हुए परिणाम जारी किया है. प्रारंभिक परीक्षा में उर्तीण अभ्यर्थियों के लिए अब जल्द ही मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें :REET 2021 : परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की चार वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने के साथ ही कट ऑफ लिस्ट भी जारी की है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 96, सामान्य महिला विधवा 73, सामान्य महिला परित्यकता 84, अनुसूचित जाति 58, अनुसूचित जनजाति 58, ओबीसी नॉन क्रिमिलेयर 85, ओबीसी नॉन क्रिमिलेयर महिला 79, एमबीसी नॉन क्रिमिलेयर 65, ईडब्ल्यूएस 69 और ईडब्ल्यूएस महिला 66 अंतिम कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details