जोधपुर.हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में पुलिस ने आंतरिक जांच पूरी कर ली है. जांच में एनकाउंटर को सही मानते हुए थानाधिकारी लीलाराम सहित तीन कांस्टेबलों को क्लीनचिट दे दी गई है.
13 अक्टूबर को जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर और रातानाड़ा थाना पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए बदमाश लवली कंडारा के एनकाउंटर मामले में पुलिस की आंतरिक जांच पूरी हो गई है. जिसमें एनकाउंटर को सही मानते हुए थानाधिकारी लीलाराम और तीन कांस्टेबलों के पक्ष में रिपोर्ट दी गई है. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय से थानाधिकारी लीला राम और 3 कांस्टेबलों को डीसीपी भारत भूषण यादव ने एक आदेश जारी कर बहाल कर दिया है.
पढ़ें.Jodhpur Audi Car Accident: ऑडी कार दुर्घटना में हुई दूसरी मौत, फारुख ने एमडीएम में तोड़ा दम
एनकाउंटर के बाद एसीपी मंडोर राजेंद्र दिवाकर को प्रकरण की आंतरिक जांच सौंपी गई थी. दिवाकर ने इसकी रिपोर्ट हाल ही में पीएचक्यू और जोधपुर पुलिस कमिश्नर को सौंपी थी. इसके आधार पर सभी के बहाली के आदेश जारी किए गए हैं. हालांकि, लीलाराम को बहाली के बाद भी थाने में पद स्थापित नहीं किया जाएगा. अभी जोधपुर पुलिस कमिश्नर रातानाड़ा थाने में नया थाना अधिकारी भी नियुक्त नहीं किया है.