राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लवली कंडारा एनकाउंटर प्रकरण : SHO लीलाराम के समर्थन में Twitter पर ट्रेंड हुई मुहिम... - ADG Crime Ravi Prakash Mehrdha

लवली एनकाउंटर मामले में रविवार शाम को एडीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने इस घटना से जुड़े रातानाडा थाना अधिकारी लीलाराम सहित चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की घोषणा के बाद लवली (Lovely Kandara Encounter Case) के शव का पोस्टमार्टम हो गया. हालांकि, अभी पुलिसकर्मियों के निलंबन के आदेश सार्वजनिक नहीं हुए हैं, लेकिन इस घोषणा के बाद से लीलाराम (Police Inspector Leelaram) के पक्ष में सोशल मीडिया पर मुहिम चल पड़ी है, जिसमें खासतौर से ट्विटर (Twitter) पर पुलिसकर्मी और अन्य लोग इस फैसले को लेकर आपत्ति जता रहे हैं.

trending on social media
ट्विटर पर टॉप ट्रेंड...

By

Published : Oct 17, 2021, 10:54 PM IST

जोधपुर. एसएचओ लीलाराम (SHO Leelaram) सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की घोषणा के बाद लगातार ट्विटर पर हो रहे ट्वीट (#SHO_लीलाराम_टीम_को_बहाल_करो) को कुछ देर पहले ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर के अधिकारी हैंडल से भी रिट्वीट किया गया है. यानी कि पुलिस कमिश्नरेट भी इस फैसले से नाखुश है.

जिस फैसले को लेकर पिछले 4 दिनों से पुलिस कमिश्नर जोश मोहन खुद अडिग थे कि वह निलंबन नहीं करेंगे, लेकिन रविवार को राजनीतिक दबाव के चलते एडीजी रवि प्रकाश मेहरडा (ADG Crime Ravi Prakash Mehrdha) जब निलंबन की घोषणा कर रहे थे तो पुलिस कमिश्नर भी उनके पास खड़े थे. लेकिन उनके हाव-भाव बता रहे थे कि वह इस फैसले से नाखुश हैं.

ट्विटर पर टॉप ट्रेंड...

राजनीति को बताया जा रहा है जिम्मेदार...

SHO लीलाराम सहित इस प्रकरण में निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के पक्ष में ट्वीट किए जा रहे हैं. उनमें कहा जा रहा है कि राजनीति के गिरते स्तर के चलते अपनी जान की बाजी लगाने वाले पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है. एनकाउंटर में मारे गए बदमाश लवली कंडारा के परिवार को नौकरी और पुलिसकर्मियों को दंड कहां की परंपरा है.

पढ़ें :लवली कंडारा एनकाउंटर प्रकरण: पुलिस इंस्पेक्टर लीलाराम के सस्पेंशन और 25 लाख मुआवजे समेत सीबीआई जांच की मांग पर बनी सहमति

क्या अब आदेश आएगा या नहीं ?

वाल्मीकि समाज के नेताओं के साथ कांग्रेस के प्रतिनिधि भी इस वार्ता में शामिल थे, जिसमें पुलिस कमिश्नर जोश मोहन और एडीजी रवि प्रकाश मेहराडा (ADG Crime Ravi Prakash Mehrdha) साथ थे और उसके बाद निलंबन की घोषणा की गई. लेकिन यह तय नहीं किया गया कि निलंबन कब होगा. ऐसे में इस बात को लेकर भी सवाल उठ रहा है कि आखिर निलंबन का आदेश आएगा या नहीं. जबकि इसी आश्वासन पर वाल्मीकि समाज पोस्टमार्टम पर राजी हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details