राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jodhpur Corona Update : जोधपुर में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 13 दिनों में 33 नए मामले सामने आए... - जोधपुर में कोरोना के मामले बढ़े

कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है. जोधपुर में जून माह में अब तक 33 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके (33 new corona cases registered in 13 days) हैं. सभी संक्रमितों का इलाज उनके घर पर ही किया जा रहा है. सोमवार को जिले में एक नया केस दर्ज किया गया.

जोधपुर में बढ़ी कोरोना की रफ्ता
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ अधिकारी

By

Published : Jun 13, 2022, 11:02 PM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में फिर से वृद्धि हो रही है. इस माह में अब तक 33 मामले सामने आ चुके (33 new corona cases registered in 13 days) हैं. कोरोना संक्रमण के जितने भी मामले सामने आए हैं वह फुली वैक्सीनेटेड हैं. हल्के-फुल्के लक्षणों के साथ इन्हें घर पर ही उपचार दिया जा रहा है. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि इन दिनों कोरोना ने नए संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. इनमें ज्यादातर की ट्रैवल्स हिस्ट्री है, यानी कि वे अन्य प्रदेश के अन्य शहरों में जाकर आए लोग हैं.

जोधपुर में 33 एक्टिट मामले : जोधपुर में वर्तमान में बारह एक्टिव मामले है. सभी अपने घर पर उपचार करवा रहे हैं. कुछ में हल्का जुकाम-बुखार है, लेकिन सभी स्वस्थ्य हैं. उल्लेखनीय है कि नए संक्रमित मरीजों में आईआईटी और एम्स परिसर के भी लोग शामिल हैं. इसके अलावा कुछ बुजुर्ग भी है. चिंता की बात यह है कि 13 जून तक शहर में 33 नए कोरोना संक्रमित के मामले समाने आ गए हैं.

पढ़े: Jodhpur school violated corona guideline: राज्य सरकारी की बंदी के बाद भी खुला स्कूल...महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस संख्या में बढ़ोतरी जारी रही तो स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. जोधपुर में इस वर्ष में अब तक 28,632 मामले कोरोना के सामने आए हैं. इनमें से 28,573 मरीज ठीक हुए हैं. मृत्यु दर काफी कम है, लेकिन संक्रमण दर साल के शुरू में बहुत तेज रही थी.

दूसरी लहर ने मचाया था तांडव : जोधपुर में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तांडव मचाया था. ऑक्सीजन की कमी और बेड की कमी ने लोगों को जबरदस्त परेशान किया था. शहर के सरकारी अस्पतालों में सैकड़ों की संख्या में मरीजों की मौतें हुई थी. आंकड़ा 11 सौ तक पहुंच गया था. निजी अस्पतालों में तो होने वाली मौतों की संख्या शामिल ही नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details