राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः सोनू सूद की मदद से हार्ट की सफल सर्जरी करवा कर घर लौटी 20 दिन की सोनू - जोधपुर की खबर

अभिनेता सोनू सूद ने जोधपुर की नवजात बच्ची की जान बचाई. बच्ची के दिल में छेद था और परिजन इलाज करवाने में असमर्थ थे. जिसके बाद सोनू सूद ने बच्ची का मुंबई में इलाज करवाया. 10 दिन बाद बच्ची स्वस्थ होकर घर लौट आई.

बच्ची का दिल का ऑपरेशन, baby heart surgery
20 दिन की मासूम सोनू का हुआ दिल का सफल ऑपरेशन

By

Published : Jun 21, 2021, 4:20 PM IST

जोधपुर.कोरोना महामारी के दौर में फिल्म अभिनेता सोनू सूद की ओर से सैकड़ों लोगों की मदद की जा रही है. इसी कड़ी में जालोर निवासी भगाराम की बेटी जिसके दिल में छेद था और उसका बच पाना मुश्किल था.

पढ़ेंःBSP छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायक ही असली गद्दार : प्रदेश प्रभारी बंशीवाल

बच्ची के पिता उसने ट्विटर के जरिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी और सोनू सूद ने अपने टीम के सदस्य हितेश जैन को 10 जून को जालोर भेजा और वहां से 10 दिन की बच्ची को एंबुलेंस के जरिए मुंबई ले जाया गया. सोनू सूद ने बच्ची का इलाज करवाया और सोमवार को बच्ची अपने पिता और दादा के साथ एकदम स्वस्थ होकर जोधपुर लौट आई है.

20 दिन की मासूम सोनू का हुआ दिल का सफल ऑपरेशन

सोनू फाउंडेशन की टीम की ओर से बच्ची और उसके परिवार को सड़क मार्ग से जालोर ले जाया गया. 20 दिन की बच्ची के पिता भगाराम का कहना है कि वे उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन उनके परिचित ने सोनू फाउंडेशन की टीम से मदद मांगी और सोनू सूद ने उनकी बच्ची का इलाज करवाया. बच्ची के पिता का कहना है कि मुंबई के अच्छे अस्पताल में उनकी बेटी की सर्जरी की गई. 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सोमवार को बच्ची को लेकर जोधपुर लौटे हैं.

सोनू सूद ने करवाया बच्ची का दिल का ऑपरेशन

बच्ची के पिता सहित परिवार ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद और उनकी टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है. बच्ची के पिता भगाराम ने सोनू सूद से प्रेरित होकर अपनी बच्ची का नाम भी सोनू रख लिया. बता दे कि गत 1 जून को बच्ची का जन्म हुआ था और उस दौरान डॉक्टरों ने बताया था कि बच्ची के दिल में छेद है और निजी अस्पताल में इलाज के लिए लगभग आठ लाख का खर्च बताया.

सर्जरी करवा कर घर लौटी 20 दिन की सोनू

पढ़ेंःकोरोना की तीसरी लहर की तैयारी, जेके लोन अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्थाओं का मंत्री रघु शर्मा ने लिया जायजा

बच्ची के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वे लोग इलाज नहीं करवा पाए. जिसके बाद उन्होंने फिल्म अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर मदद मांगी जिसके बाद सोनू ने बच्चे का सफल इलाज करवा कर उसे वापस अपने घर भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details