राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर NCB की कार्रवाई, 378 ग्राम हेरोइन बरामद...2 गिरफ्तार - Rajasthan News

जोधपुर NCB (Narcotics Control Bureau Jodhpur) टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 378 ग्राम हीरोइन बरामद की है. टीम ने मामले में NCB टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Narcotics Control Bureau Jodhpur,  jodhpur latest news
जोधपुर NCB की कार्रवाई

By

Published : Jul 9, 2021, 7:36 PM IST

जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर (Narcotics Control Bureau Jodhpur) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 378 ग्राम हेरोइन बरामद की है. मामले में NCB ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर के जोनल डायरेक्टर उगम दान चारण ने बताया कि एनसीबी को खुफिया जानकारी मिली थी कि प्रतापगढ़ से जालोर में सांचौर तक एक हीरोइन की खेप जानी है.

पढ़ें- पोकरणः लोन देने के नाम पर हुई थी 90 लाख रुपए की ठगी, सूरत से हुए दोनों आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलने पर टीम ने अपना जाल प्रतापगढ़ क्षेत्र में बिछाया. इसके बाद जानकारी मिली की प्रतापगढ़ क्षेत्र निवासी दो लोग हेरोइन की एक खेप लेकर जाकर ट्रेवल की बस से जालोर के सांचौर के लिए रवाना हुए हैं. इस पर एनसीबी की जोधपुर और अजमेर की टीमों ने निगरानी शुरू की और शुक्रवार को देसूरी घाटे के आगे देसूरी थाने के पास में जाखड़ ट्रेवल्स की बस रुकवा कर तलाशी ली.

चारण ने बताया कि टीम ने मोहम्मद और बिलाल अजमेरी की तलाशी ली. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर उगम दान चारण ने बताया कि दोनों से 378 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. दोनों को एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details