जोधपुर.एक युवती ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसकी पति के साथ अनबन होने लगी. इस पर युवती पति को छोड़कर दूसरे युवक के साथ लिव इन में रहने लगी. लेकिन जिसके ऊपर विश्वास करके युवती ने पति को छोड़ा, उसी ने युवती को दगा दे दिया. लिव इन में रह रहे ब्वायफ्रेंड ने ही उसकी हत्या (Murder in Live in relationship) कर दी. यही नहीं वह युवती के मर्डर को आत्महत्या (Jodhpur murder case) साबित करने की कोशिश भी करता रहा, लेकिन पुलिस की जांच के आगे उसकी कहानी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी.
ये कहानी है झालावाड़ की सरिता की. सरिता ने 4 साल पहले वैभव अग्रवाल नाम के युवक से प्रेम किया. इसके बारे में परिजनों को पता चला तो उन्होंने बेटी की इच्छा के अनुरूप उसकी शादी वैभव से करवा दी. लेकिन सरिता ज्यादा समय तक वैभव के साथ नहीं रही. उसने वैभव को छोड़ दिया. सरिता की स्वास्थ्य विभाग में नर्स की नौकरी थी. जोधपुर में उमेद अस्पताल में उसका पदस्थापन हुआ तो वह शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के मिल्कमैन कॉलोनी में अपने बॉयफ्रेंड हरीश माली. जो उसका ड्राइवर था और फिर उसके साथ रहने लगी.
पुलिस के अनुसार हरीश भी झालावाड़ का रहने वाला है. करीब तीन माह पहले यहां रहने आया था. हरीश और सरिता साथ में रहने लगे, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों में बहस होने लगी. एक दिन हरीश ने सरिता की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या (Boyfriend killed woman) बताता रहा. लेकिन पुलिस की जांच के आगे हरीश का झूठ ज्यादा दिन टिक नहीं पाया.
पढ़ें.Jaipur Murder Mystery: मौत के 3 महीने बाद दर्ज हुआ हत्या का मामला, मोबाइल ने बताया हत्यारा कौन!
हरीश ने ही पुलिस को सूचना दी आत्महत्या कीःथाना अधिकारी जोगिंदर सिंह चौधरी ने बताया कि 8 सितंबर को हरीश ने पुलिस को सूचित किया था कि सरिता ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने बताया कि उसने शव को नीचे उतार लिया. पुलिस ने उसके पिता को सूचित कर शव को अस्पताल पहुंचा दिया, मामले की जांच उपखंड अधिकारी को सौंपी गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस को शक हुआ. साथ ही युवती के पिता ने भी संदिध मौत की रिपोर्ट दी. बुधवार को पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिली, जिसमें गला दबा कर हत्या करना बताया गया. इसके बाद उसके पिता से हत्या की रिपोर्ट लेकर पुलिस ने हरीश को दस्तयाब कर उससे पूछताछ शुरू की है.
पढ़ें.खेत के कुंड में मिला शव, एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा शव, जांच में जुटी पुलिस
यूं गहराया शकः पुलिस जब आठ सितंबर की रात मौके पर पहुंची तो सरिता का शव जमीन पर पड़ा था. साथ ही उसके गले में चुन्नी बंधी हुई थी. एक हिस्सा फंदे पर बंधा था. पुलिस को उस समय युवती की मौत पर शक हो गया था. हरीश ने पुलिस को बताया कि उसने केंची से चुन्नी को काटकर शव नीचे उतारा है. पुलिस ने अनुमान लगाया कि फंदे से लटके हुए शव को कैंची से काटकर उतारना भी आसान काम नहीं है. जिस तरीके से फंदा कटा हुआ था, उससे पुलिस का शक और गहरा हो गया. पुलिस का अनुमान था कि हरीश ने सरिता की हत्या करने के बाद गले में चुन्नी बांधी और उसे काट कर एक हिस्सा फंदे से बांधा. लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक चुप रही. रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या का अंदेशा हुआ तो पुलिस सक्रिय हुई और हरीश को दस्तयाब कर थाने ले कर आ गई.
यह थी वजहःगिरफ्तार करने के बाद हरीश से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कुछ दिनों पहले सरिता गर्भवती हो गई थी. जिससे वह काफी खुश भी थी. लेकिन थोड़े दिनों में गर्भपात होने से वह काफी चिड़चिड़ी रहने लगी. इसके चलते हरीश और उसके बीच कई बार बहस भी हुई. 8 सितंबर को जब ड्यूटी से वापस आई तो हरीश घर पर बैठा शराब पी रहा था और सिगरेट भी जला रखी थी. ये देखने के बाद सरिता नाराज हुई और उसने कहा कि तुम फिर शराब पीने लगे. इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई. इस बीच शराब के नशे में हरीश ने गला दबाकर सरिता की हत्या कर दी और उसके बाद इसे आत्महत्या बताता रहा.