राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: नगर निगम ने एक महीन में वसूला 3.7 करोड़ का यूडी टैक्स, बनाया रिकॉर्ड - Jodhpur Municipal Corporation

जोधपुर नगर निगम ने सितंबर माह में 3 करोड़ 70 लाख का यूडी टैक्स वसूला है. नगर निगम ने कोरोना महामारी के बाद अपनी आय का राजस्व जुटाने के लिए अभियान शुरू किया है. जिसके तहत यह कर वसूला गया है. राजस्व आय के साथ-साथ नगर निगम ने अपनी जमीन की नीलामी से भी राजस्व प्राप्त किया है.

जोधपुर नगर निगम, जोधपुर में राजस्व वसूली, Revenue Recovery in Jodhpur
नगर निगम ने वसूला यूडी टैक्स

By

Published : Oct 3, 2020, 8:31 PM IST

जोधपुर.कोरोना काल के चलते सरकार के सभी विभागों की राजस्व आय लगभग शून्य हो गई थी. इसमें सर्वाधिक नगर निगम की आय प्रभावित हुई. अब जोधपुर नगर निगम ने अपनी आय का राजस्व जुटाने के लिए अभियान के रूप में काम करना शुरू कर दिया है. इसके तहत नगर निगम दक्षिण ने सितंबर माह में 3 करोड़ से अधिक की राशि का यूडी टैक्स वसूला है.

नगर निगम ने वसूला यूडी टैक्स

खास बात यह है कि नगर निगम पूरे साल भर में 30 से 40 लाख रुपए का यूडी टैक्स वसूलता है. लेकिन इस बार एक माह में ही बड़ी वसूली कर रिकॉर्ड कायम किया है. नगर निगम के आयुक्त सुरेश कुमार ओला का कहना है कि कोरोना के चलते लंबे समय तक राजस्व आय प्रभावित हुई थी. लेकिन अब निगम की टीम ने अभियान के रूप में राजस्व बढ़ाने के लिए काम शुरू किया है. जिसके तहत सितंबर माह में 3 करोड़ 70 लाख रुपए का राजस्व एकत्र किया हैं.

ओला ने बताया कि यह क्रम लगातार जारी रहेगा और पूरे साल के दौरान जो राजस्व विभिन्न कर के माध्यम से नगर निगम एकत्र करता है वह दिसंबर माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है. जिससे नगर निगम की वित्तीय स्थिति मजबूत हो जाए. उन्होंने कहा कि राजस्व आय के साथ-साथ नगर निगम ने अपनी जमीन की नीलामी से भी राजस्व प्राप्त किया है.

ये पढ़ें:जोधपुर: आर्मी अफसर बन कर की 27 हजार की ऑनलाइन ठगी

गौरतलब है कि जोधपुर नगर निगम को राज्य सरकार ने दो हिस्सों में बांटकर नगर निगम उत्तर और दक्षिण बना दिया. लेकिन अभी राजस्व संग्रहण नगर निगम दक्षिणी के माध्यम से ही हो रहा है. ऐसे में नगर निगम कि बीते 6 माह से आय नहीं होने से कर्मचारियों का वेतन चुकाना भी भारी पड़ रहा था. अब नगर निगम ने एक बार फिर से अभियान के रूप में राज्य को बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details