राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए दोनों महापौर के सामने ये है बड़ी चुनौती... - जोधपुर न्यूज

राज्य सरकार ने भले ही जोधपुर निगम को दो हिस्सों में बांट दिया, लेकिन आर्थिक स्थिति को लेकर सरकार ने कोई प्रावधान नहीं किया है. दोनों नगर निगम के निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों महापौर के लिए यह बड़ी चुनौती बन गया है.

UD tax collection to improve economic condition, जोधपुर नगर निगम, जोधपुर न्यूज, jodhpur news
दोनों महापौर के सामने खड़ी हुई बड़ी चुनौती.

By

Published : Nov 25, 2020, 7:58 PM IST

जोधपुर.राज्य सरकार ने भले ही जोधपुर निगम को दो हिस्सों में बांट दिया, लेकिन आर्थिक स्थिति को लेकर सरकार ने कोई प्रावधान नहीं किया है. दोनों नगर निगम के निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों महापौर के लिए यह बड़ी चुनौती बन गया है.

शहर में करीब 200 करोड़ रुपये का नगरीय टैक्स बकाया था

दोनों महापौर ने अब अपने अधिकारियों से कहा है कि राज्य सरकार ने जो नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) जमा कराने को लेकर दी गई छूट 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है. इसका पूरा फायदा उठाया जाए और जिनके कर बकाया है उनसे वसूला जाए, क्योंकि सरकार ने एक मुश्त गृह कर जमा करवाने पर 50 फीसदी छूट दी है. यह छूट पहले 30 सितंबर तक थी, जिसे हाल ही में सरकार ने 31 दिसंबर तक बढा दिया है.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगा सर्दी का सितम...अब मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

जोधपुर नगर निगम के दौरान शहर में करीब 200 करोड़ रुपये का नगरीय टैक्स बकाया था, जो दोनों नगर निगम में विभक्त हो गया. नगर निगम दक्षिण की महापौर वनीता सेठ ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें कर वसूली में तेजी लाने का कहा है. इसके लिए खासतौर से सरकार ने जो छूट दी उसका फायदा लोगों को मिले और वे कर भी चुकाए. नगर निगम उत्तर की महापौर कुंति परिहार ने भी अपने अधिकारियों की बैठक कर यूडी टैक्स वसूली पर जोर दिया है.

सरकार ने यूडी टैक्स जमा कराने पर भी विशेष छूट दी है. 2019-2020 तक के बकाया यूडी टैक्स एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज व शास्ति पर शत-प्रतिशत छूट का प्रावधान है. वहीं, 2011-12 के पूर्व के बकाया यूडी टैक्स एकमुश्त जमा कराने पर संपूर्ण यूडी टैक्स की राशि में 50 फीसदी छूट दी जाएगी. ब्याज व शास्ति में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details