जोधपुर.स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में जोधपुर शहर को अग्रिम पांच शहरों में शामिल करने को लेकर नगर निगम उत्तर और नगर निगम दक्षिण की ओर से लगातार नवाचार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम उत्तर और नगर निगम दक्षिण की ओर से आमजन में स्वच्छता का संदेश देने और स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की जानकारी देने को लेकर विशेष रूप से तैयार किया गया स्वच्छता गीत को लॉन्च किया गया.
इस रैपर सॉन्ग को जागीदार RV और देव ने अपनी आवाज दी है. नगर निगम सभागार में नगर निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर, नगर निगम दक्षिण आयुक्त डॉ. अमित यादव ने निगम अधिकारियों के साथ इस स्वच्छता रैपर सॉन्ग को लॉन्च किया.
निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अंतिम चरण में है और नगर निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रयास है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक पर स्थान दिलाया जाए, इसी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए निगम में स्थानीय कलाकारों के साथ मिलकर यह स्वच्छता गीत तैयार करवाया गया है.