राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Vaccination in Jodhpur : नव दंपती ने घर जाने से पहले लगवाया कोरोना टीका, एक दिन में 1.46 लाख से अधिक लोगों का हुआ वैक्सीनेशन - Corona Third Wave Threat

कोरोना की तिसरी लहर के संभावित खतरे से पहले (Corona Third Wave Threat) लोगों को सुरक्षाचक्र प्रदान करने के लिए जोधपुर जिले में शुक्रवार को एक हजार जगह पर कोरोना टीकाकरण एक साथ किया जा रहा है. इसके तहत गांवों में भी लोग टीका लगवाने आगे आ रहे हैं. जोधपुर में एक दिन में 1.46 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनशन हुआ.

jodhpur latest hindi news
घर जाने से पहले कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Dec 10, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 10:59 PM IST

जोधपुर.बावड़ी खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयला में सुबह 9:00 बजे से मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ हुआ. इसमे सबसे पहले लाभार्थी बने सोयला निवासी नव दंपती मानवेंद्र सिंह व उनकी पत्नी सुमन कंवर जिनकी शादी 9 दिसंबपर 2021 को हुई, आज गृह प्रवेश से पहले दोनों ने अपना टीकाकरण करवाया. वहीं, जोधपुर ने कोविड वैक्सीनेशन में कीर्तिमान रचते हुए एक दिन में 1.46 लाख से अधिक लोगो का वैक्सीनशन किया है.

नव दंपती ने एक मिसाल पेश करते हुए यह जाहिर किया कि कोरोना महामारी के बचाव हेतु कोविड वैक्सीनेशन कितना महत्वपूर्ण है. अपने कोविड वैक्सीनेशन के बाद नव दंपती ने कहा कि हमें पता चला कि 10 दिसंबर को जिले में मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान (Jodhpur Mega Covid Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है तो हमने यही संकल्प लिया कि हम सबसे पहले अपना टीकाकरण करवाएंगे और फिर घर जाएंगे.

पढ़ें :COVID 19 Omicron Threat : विदेश से आने वालों पर पैनी नजर, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की अलग गाइडलाइन

पढ़ें :Omicron का खतरा, ऊपर से लेटलतीफी...कोटा को एक माह से जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार

दुल्हन सुमन कंवर ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोविड का टीका ही सबसे सरल तरीका है. उन्होंने सभी से अपील की है कि हमने सबसे पहले हमारा दायित्व निभाते हुए अपना कोविड-19 टीकाकरण करवाया है. अब आप ही अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपनी पहली व दूसरी डोज लगवाएं और कोरोना वायरस को नष्ट करने में अपनी भागीदारी निभाएं.

एक दिन में 1.46 लाख से अधिक लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

जोधपुर ने कोविड वैक्सीनेशन में फिर रचा कीर्तिमान...

कोविड वैक्सीनेशन में जोधपुर जिले ने कीर्तिमान रचते हुए शुक्रवार को रात 9:30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 1,46,847 लाभार्थियो का कोविड टीकाकरण कर प्रदेश में पहले पायदान पर रहा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कोरोना संक्रमण व नए वेरिएंट ओमीक्रोन से सुरक्षित करने के लिये नागरिकों का शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन करने के लिए लाभार्थियों के घर के नजदीकी ही टीकाकरण की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न नवाचार किए हैं.

Last Updated : Dec 10, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details