जोधपुर.बावड़ी खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयला में सुबह 9:00 बजे से मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ हुआ. इसमे सबसे पहले लाभार्थी बने सोयला निवासी नव दंपती मानवेंद्र सिंह व उनकी पत्नी सुमन कंवर जिनकी शादी 9 दिसंबपर 2021 को हुई, आज गृह प्रवेश से पहले दोनों ने अपना टीकाकरण करवाया. वहीं, जोधपुर ने कोविड वैक्सीनेशन में कीर्तिमान रचते हुए एक दिन में 1.46 लाख से अधिक लोगो का वैक्सीनशन किया है.
नव दंपती ने एक मिसाल पेश करते हुए यह जाहिर किया कि कोरोना महामारी के बचाव हेतु कोविड वैक्सीनेशन कितना महत्वपूर्ण है. अपने कोविड वैक्सीनेशन के बाद नव दंपती ने कहा कि हमें पता चला कि 10 दिसंबर को जिले में मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान (Jodhpur Mega Covid Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है तो हमने यही संकल्प लिया कि हम सबसे पहले अपना टीकाकरण करवाएंगे और फिर घर जाएंगे.
पढ़ें :COVID 19 Omicron Threat : विदेश से आने वालों पर पैनी नजर, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की अलग गाइडलाइन
पढ़ें :Omicron का खतरा, ऊपर से लेटलतीफी...कोटा को एक माह से जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार
दुल्हन सुमन कंवर ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोविड का टीका ही सबसे सरल तरीका है. उन्होंने सभी से अपील की है कि हमने सबसे पहले हमारा दायित्व निभाते हुए अपना कोविड-19 टीकाकरण करवाया है. अब आप ही अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपनी पहली व दूसरी डोज लगवाएं और कोरोना वायरस को नष्ट करने में अपनी भागीदारी निभाएं.
एक दिन में 1.46 लाख से अधिक लोगों का हुआ वैक्सीनेशन जोधपुर ने कोविड वैक्सीनेशन में फिर रचा कीर्तिमान...
कोविड वैक्सीनेशन में जोधपुर जिले ने कीर्तिमान रचते हुए शुक्रवार को रात 9:30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 1,46,847 लाभार्थियो का कोविड टीकाकरण कर प्रदेश में पहले पायदान पर रहा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कोरोना संक्रमण व नए वेरिएंट ओमीक्रोन से सुरक्षित करने के लिये नागरिकों का शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन करने के लिए लाभार्थियों के घर के नजदीकी ही टीकाकरण की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न नवाचार किए हैं.