जोधपुर. जोधपुर में टेंस्टिंग को लेकर चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां दो लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए ही नहीं गए, लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद दोनों पीड़ितों ने कहा कि ये रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करता है.
राजस्थान में कोरोना टेंस्टिंग के मामले में जोधपुर अव्वल है. यहां जयपुर से भी ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है, लेकिन दो ऐसे मामले सामने आए हैं. जिन्होंने जोधपुर की कोरोना टेस्टिंग पर सवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल, जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी पवन कुमार और जय कुमार की दुकान है. उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया कि वे अपनी जांच करवाएं. वहीं, दुकानदार पवन कुमार पहले भी अपनी जांच करवा चुके थे.
यह भी पढ़ें.जोधपुर: चौराहे के नामकरण को लेकर दो पक्षो में पथराव, घटना सीसीटीवी में कैद
जिसमें वह नेगेटिव आए थे लेकिन स्वास्थ विभाग ने फिर से उन्हें जांच करवाने के लिए कहा. जिसके बाद दोनों दुकानदार 9 जुलाई को अपना नमूना देने के लिए बताए गए कैंप पर पहुंचे. वहां करीब डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद भी उनका नंबर नहीं आया. जिसके बाद उन्हें यह कहा गया कि उन्हें कल आना होगा.
यह भी पढ़ें.दौसा में गीतों से भागेगा Corona, महिलाएं कर रहीं जागरूक