राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: MDM अस्पताल के दो वार्डों को मानव सेवा ट्रस्ट ने गोद लिया - मानव सेवा ट्रस्ट

अस्पताल के ऊपर बढ़ते मरीजों के दबाव के चलते सरकारी सुविधाएं होने के बावजूद नाकाफी साबित होती नजर आ रही है. हृदय रोग विभाग के शिशु वार्ड व कैंसर उपचार के लिए रेडियोथैरेपी विभाग के वार्ड को जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट ने गोद लिया है.

jodhpur-mdm-hospital-human-services-trust-adopted

By

Published : Jul 31, 2019, 10:14 PM IST

जोधपुर. संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल के ऊपर बढ़ते मरीजों के दबाव के चलते सरकारी सुविधाएं होने के बावजूद नाकाफी साबित होती नजर आ रही है. ऐसे में समय-समय पर भामाशाह और संस्थाएं अस्पताल के वार्ड को गोद लेकर उन्हें विकसित करती है, उनका रखरखाव करती है जिससे कि मरीजों को सुविधाएं मिलती रहे. इस कड़ी में बुधवार को एमडीएम अस्पताल के सबसे प्रमुख हृदय रोग विभाग के शिशु वार्ड व कैंसर उपचार के लिए रेडियोथैरेपी विभाग के वार्ड को जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट ने गोद लिया है खास बात यह है कि गोद लेने से पहले ही ट्रेन दोनों वार्डों में लाखों रुपए का काम भी करवाया.

जोधपुर: MDM अस्पताल के दो वार्डों को मानव सेवा ट्रस्ट ने गोद लिया

लोकसभा में जौनापुरिया ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का उठाया मुद्दा...कहा केंद्र इसे अपनी योजना में शामिल कर जल्द करें काम पूरा

इसका लोकार्पण बुधवार को संत राम प्रसाद व महापौर घनश्याम ओझा ने किया ओझा ने बताया कि ट्रस्ट से जुड़े विभिन्न भामाशाह इन कार्यों में सहयोग देते हैं, जिनके बदौलत लोगों को सुविधाएं मिलती रहे. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की मंशा है कि सरकारी सुविधाओं को बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाया जाए वहीं संत रामप्रसाद ने ट्रस्ट के कार्यों को अनुकरणीय बताया हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव सांघवी ने कहा कि यहां प्रतिदिन आपातकालीन में ही 8 से 10 हृदयरोगी संभाग से आते हैं. ऐसे में सीसीयू वार्ड की सुविधाएं मरीजों के लिए बहुत कारगर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details