जोधपुर. 47 दिन बाद बुधवार को जोधपुर के बाजार खुल गए हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजार में आए. बाजार खुले से व्यापारी खुश तो हैं लेकिन इस बात से परेशान हैं कि सरकार ने समय बहुत कम रखा है. सुबह 6 बजे से 11 बजे तक बाजार सिर्फ 5 घंटे ही खुलेगा.
बाजार खुलने से व्यापारी खुश ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि वह घर से आकर अपनी दुकान की सफाई करेंगे. तब तक 10 बज जाता है. उसके बाद पुलिस की गाड़ी आनी शुरू हो जाएगी. ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि वह दुकानों का समय बढ़ाएं. इसको लेकर जोधपुर में व्यापारी संगठनों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन भी किया. बुधवार को अनलॉक के चलते सुबह 6 बजे ही दुकान खोलना शुरू हो गया और लोग भी खरीदारी के लिए पहुंच गए हैं.
पढ़ें:Modified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद
ज्यादातर भीड़ मोबाइल सर्विस सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर नजर आया. क्योंकि लोग लंबे समय से अपने उपकरण ठीक करवाने के लिए इंतजार कर रहे थे. इसके अलावा भीतरी शहर के बाजारों में काफी संख्या में भीड़ नजर आई. त्रिपोलिया बाजार शादी ब्याह की खरीदारी के लिए भी लोग पहुंचे. इस बीच सोजती गेट व्यापारी संघ की ओर से प्रदर्शन किया गया.
सोचती गेट के पास सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान व्यापारी एकत्र हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने ब्लॉक किया है. लेकिन बाजार का समय 6 से 11 सिर्फ 5 घंटे का रखा है. इससे किसी को कोई फायदा नहीं होने वाला है. खासकर जो दुकाने लंबे समय से बंद थी, उनका व्यापार नहीं होगा. ऐसे में सरकार को चाहिए कि यह समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रखा जाए. इस दौरान सरकार की पूरी गाइडलाइन की पालना भी करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले लॉकडाउन के दौरान सरकार ने सिर्फ किराना सब्जी फ्रूट की दुकानों को ही खोलने की अनुमति दे रखी थी.