जोधपुर.देश भर में चल रहे कोरोना संकट के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. लेकिन जोधपुर के व्यापारियों ने रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू से पहले ही शनिवार दोपहर को ही अपने बाजार बंद कर दिए है. इधर, जिला प्रशासन ने भी शहर में लोगों की आवाजाही कम करने के लिए शनिवार सुबह से ही जगह-जगह पर धारा 144 की पालना के लिए पुलिस को निर्देश दिए है. जिसके चलते दुकानों से भीड़ हटाई गई है.
पढ़ें:प्रदेश में लगा 'जनता कर्फ्यू', CM गहलोत की वीसी के बाद बाजार बंद करने में जुटी पुलिस
ज्यादातर व्यापारिक संगठनों ने कोरोना के चलते अपने बाजार बंद करने का फैसला लिया है. जबकि कुछ जगह पर पुलिस ने भी माइक से घोषणा कर बाजार बंद करवाएं है. शहर के प्रमुख नई सड़क, घंटाघर, त्रिपोलिया, सोजती गेट, सराफा बाजार, सरदारपुरा सिवांची गेट इसके अलावा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, कुड़ी हाउसिंग बोर्ड सहित क्षेत्र की दुकानें भी बंद करवा दी गई है.
पढ़ेंःकोरोना वायरस को लेकर निर्भया स्क्वाड कर रही लोगों को जागरूक
सरदारपुरा व्यापारिक संगठन ने सोमवार तक अपना बाजार बंद रखने का आह्वान किया है. इसकी सूचना भी बाजार में जगह-जगह पर चस्पा कर दी गई है. व्यापारिक संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने बताया कि सरदारपुरा बी रोड पर सर्वाधिक लोगों की भीड़ होती है. ऐसे में लोगों की आवाजाही कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है, जिससे शहर के लोगों का स्वास्थ्य सही रहे.