जोधपुर.शहर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय विज्ञान संकाय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन सोमवार को किया गया. कार्यक्रम में कुलपति पी.सी त्रिवेदी की ओर से जैव प्रौद्योगिकी: मानव कल्याण हेतु आयाम विषय पर व्याख्यान दिया गया. व्याख्यान में उन्होंने बताया कि मानव कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के समाधान जैव प्रौद्योगिकी के नए शोध से संभव है.
साथ ही उन्होंने वैक्सीन का उदाहरण देते हुए बताया कि भारत बायोटेक्नोलॉजी में सिरमौर हो रहा है. वहीं, कुलपति ने छात्रों से विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बायोटेक्नोलॉजी को भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान और उनके समेकित शोध को बढ़ावा देने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने बदलते हुए विश्व परिवेश को बायोटेक्नोलॉजी के माध्यम से हल करने को उदाहरण सहित समझाया.