जोधपुर. IIT जोधपुर ने देश की पहली एडवांस फोटोकटलेटिक ऑक्सीडेशन कन्वेयर सिस्टम मशीन तैयार की है, जिसका अब व्यावसायिक उत्पादन भी शुरू होने जा रहा है. IIT जोधपुर में अपनी यह तकनीक मेक इन इंडिया के तहत MSME इंडस्ट्रीज के साथ साझा की है, जो जल्द ही बाजार में इस मशीन को उतारेगी.
जोधपुर IIT ने तैयार की एडवांस मशीन IIT जोधपुर का दावा है कि यह ऐसी मशीन है, जो किसी वस्तु को बाहर से ही नहीं अंदर तक संक्रमण मुक्त करेगी. इसका ट्रायल जोधपुर सहित कई अन्य जगह पर भी सफलतापूर्वक किया गया है. यह मशीन खासतौर से बड़े संस्थानों में काम आ सकती है. इसके अलावा दवाई निर्माण क्षेत्र में बैक्टीरिया मुक्त वातावरण में उपयोगी रहेगी. इसके अलावा भारत से बाहर जाने वाली खाद्य सामग्री को संक्रमण मुक्त करने में सहायक साबित होगी. इसके लिए IIT जोधपुर ने एक निजी कंपनी के साथ MoU कर लिया है.
यह भी पढ़ेंःपेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने पाप के सारे कीर्तिमान तोड़ दिए हैं
इस मशीन की विशेषता ये है कि किसी भी वस्तु की लेयर्स को पार कर सेनेटाइज करने की क्षमता रखती है. इसमें नैनो पार्टिकल्स वेवस मेटल ऑक्साइड कोटिंग का इस्तेमाल किया जाता है. यह अपने आप में भारत में बनने वाली इस तरह की पहली मशीन है. यह मशीन पब्लिक प्लेस जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, लाइब्रेरी, स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में लगाई जा सकती है, जहां पर संक्रमण का खतरा अधिक रहता है.
यह भी पढ़ेंःखाचरियावास ने किसानों के हिंसक आंदोलन को बताया केंद्र सरकार का षड्यंत्र, पूनिया ने किया पलटवार
IIT जोधपुर की ओर से बनाई गई मशीन बायो साइंस डिपार्टमेंट, फिजिक्स डिपार्टमेंट, इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट और मैकेनिकल डिपार्टमेंट की तरफ से मिलकर बनाई गई है. यह मशीन एम्स जोधपुर, RBISR जयपुर द्वारा टेस्ट पार कर चुकी है. यह मशीन बुक्स बैग और कुरियर पैकेट, देसी चीजों को अंदर तक सेनेटाइज कर देती है, जिससे संक्रमण का खतरा ना के बराबर हो जाता है. इसके फ्यूचर में भी बहुत उपयोग हैं. फुड और एक्सपोर्ट इंडस्ट्री जैसे की बीज और हर्ब्स, जिसमें बैक्टीरिया की मात्रा अधिक होने से विदेशों में एक्सपोर्ट्स रिजेक्ट हो जाते हैं, ऐसे में इस मशीन से सैनिटाइज करने पर वह एक्सपोर्टस को इस परेशानी से निजात मिलेगी.