जोधपुर. कोरोना के दौर में जोधपुर आईआईटी लगातार आमजन के लिए तकनीकी नवचार कर रही है, जिससे कि लोगों को इस संकट के समय में ज्यादा से ज्यादा राहत दी जा सके. एन-95 मॉस्क के दोबारा उपयोग में लेने की तकनीक विकसित करने, शील्ड मॉस्क और सैनेटाइजर बनाने के साथ-साथ अब आईआईटी जोधपुर ने एक टेलीमेडिसन पोर्टल तैयार किया है. जिसके मार्फत घर बैठे डॉक्टर्स से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है.
बता दें, कि इस पोर्टल से लगातार जोधपुर के अलावा अन्य शहरों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स जुड़ रहे हैं. हिंदी में बनाए गए इस पोर्टल का उपयोग आसानी से मोबाइल पर भी किया जा सकता है. एक माह में यह प्लेस्टोर पर भी उपलब्ध होगा, जिससे इसे एप्लीकेशन के तौर भी डाउनलोड किया जा सकेगा. आईआईटी जोधपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुमित कालरा के निर्देशन में अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट कुनाल ने इस डेवलप किया है. प्रो. कालरा की पत्नी जोधपुर एम्स में डॉक्टर है, लॉकडाउन के दौरान मरीजों को हो रही परेशानी की जानकारी उन्होंने अपने पति से शेयर की तो प्रो. कालरा ने अपने छात्र के साथ मिलकर यह पोर्टल विकसित किया है.