जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट में लिब्रा इंडिया की याचिका पर सुनवाई हो रही है. इस दौरान स्पाइसजेट ने जोधपुर से देश के विभिन्न शहरों के बीच सुबह से शाम की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अपनी मंशा जताई है. बताया जा रहा है कि अगले 2 महीने में स्पाइसजेट आधा दर्जन से अधिक विमान सेवाएं शुरू कर सकता है.
जोधपुर से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई सुनवाई के दौरान स्पाइसजेट के अधिवक्ता राजेंद्र सिंह चौधरी ने कोर्ट में बताया कि सुबह-शाम की फ्लाइट शुरू करने में अब वायुसेना की कोई आपत्ति नहीं है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार किए गए हैं. बता दें कि वायुसेना ने इससे पहले आपत्ती जताई थी. जिसके बाद से फ्लाइट सेवा में चालु करने में बाधा हो गया था. जिसे वायुसेना ने अपनी आपत्ति हटा ली हैं.
इसके अलावा ये कंपनियां भी करेगी हवाई सेवा शुरू
स्पाइसजेट के अलावा इंडिगो, एयर इंडिया और अन्य एविएशन कंपनी जोधपुर फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए अपनी इच्छा जताई है. इसको लेकर डीजीसीए शेड्यूल तय होने के बाद फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी. इस पर कोर्ट ने 17 सितंबर को सभी कंपनियों को अपने प्रस्ताव और प्लान के साथ कोर्ट में आने का कहा है.
यह भी पढ़ें- कंपनी में काम करते वक्त मशीन की चपेट में आया मजदूर, मौत
इस दौरान स्पाइसजेट के अधिवक्ता राजेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि जोधपुर में सुबह-शाम हवई सेवा न होने से लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कह कि वैसे जयपुर से मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरू के लिए सुबह-शाम फ्लाइट सेवा है. लेकिन जोधपुर से शुरू हो जाने के बाद लोगों को ज्यादा रहात मिलेगी.
यह भी पढ़ें- सरस डेयरी के चेयरमैन बन्नाराम मीणा को सरकार ने किया बर्खास्त
इसके अलावा कोर्ट में जोधपुर से जयपुर के बीच फ्लाइट को लेकर चर्चा हुई. स्पाइसजेट जयपुर से जैसलमेर के बीच फ्लाइट चला रहा है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने गत सुनवाई में प्रदेश के किसी भी हवाई अड्डे पर 3 प्लेन रात में पार्क करने पर एविएशन कंपनी को वैट में छूट देने का प्रस्ताव दिया था. इसके बाद कंपनियों ने राजस्थान में अपनी फ्लाइट बढ़ाने के प्रति मंशा जताई है.
इन शहरों से बढ़ सकती है कनेक्टिविटी
जोधपुर से इंदौर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, उदयपुर, जयपुर और दिल्ली के बीच फ्लाइटों की संख्या बढ़ सकती है. हालांकि यह सभी सीरियल फ्लाइट होगी जो, टूरिस्ट सीजन में चलेगी. टूरिस्ट सीजन के बाद यह नियमित चले इसको लेकर कोई निश्चितता नहीं है.