राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर-गुवाहाटी-जोधपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा परिवर्तित मार्ग से होगी संचालित - उत्तर पश्चिम रेलवे

जोधपुर-गुवाहाटी-जोधपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी. उत्तर-पश्चिम रेलवे की अजमेर मंडल पर देबारी से खोरी के लिए क्लिंकर रैक का परिवहन किया गया.

जयपुर स्पेशल रेल सेवा, Jaipur Special Rail Service
जयपुर रेल सेवा

By

Published : Sep 30, 2020, 12:38 PM IST

जयपुर.जोधपुर-गुवाहाटी-जोधपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी. रेलवे प्रशासन की ओर से जोधपुर-गुवाहाटी-जोधपुर पार्सल स्पेशल वर्तमान में वाया मारवाड़-ब्यावर-अजमेर-जयपुर होकर संचालित की जा रही है. अब यह रेल सेवा 4 अक्टूबर से वाया डेगाना-मकराना-जयपुर होकर संचालित होगी. जोधपुर-गुवाहाटी-जोधपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा डेगाना और मकराना स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव करेगी.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक गाड़ी संख्या 00485/00486 जोधपुर-गुवाहाटी-जोधपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा जोधपुर से 4 अक्टूबर से और गुवाहाटी से 5 अक्टूबर से परिवर्तित मार्ग वाया मेड़ता रोड-डेगाना-मकराना-फुलेरा होकर संचालित होगी. इसके साथ ही इस रेल सेवा का ठहराव डेगाना और मकराना स्टेशनों पर दिया जा रहा है.

अजमेर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का चित्तौड़गढ़ स्टेशन की प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है गाड़ी संख्या 02996 अजमेर- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर 23:50 बजे आगमन और 00:05 बजे प्रस्थान करेगी. इस रेल सेवा का चित्तौड़गढ़ स्टेशन से प्रस्थान का समय पहले 00:15 बजे था, जिसमें आंशिक परिवर्तन होने के बाद अब यह जीरो जीरो 00:05 बजे प्रस्थान करेगी.

पढ़ेंःकालीचरण सराफ ने चिकित्सा विभाग की कार्यशैली पर उठाए सवाल

उत्तर पश्चिम रेलवे की अजमेर मंडल पर देबारी से खोरी के लिए क्लिंकर रैक का परिवहन किया गया. पिछले कुछ सालों में यह कमोडिटी सड़क मार्ग से परिवहन की जा रही थी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक रेलवे की ओर से माल ग्राहकों को होने वाली समस्या का निराकरण कर उन्हें रेलवे पर माल लदान के लिए आकर्षित किया जा रहा है. इसके लिए जोनल और मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की स्थापना की गई है. जो व्यवसायियों और उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हें रेलवे की आकर्षक योजनाओं से अवगत करा रहा है.

पढ़ेंःपूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता आज होंगे रिटायर, बन सकते हैं मुख्य सूचना आयुक्त

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के नेतृत्व में इन व्यापार विकास इकाइयों की ओर से व्यापारियों को प्रोत्साहन देने का ही परिणाम है, कि जो क्लीन कर सड़क मार्ग से ले जाया जा रहा था, वह देबारी उदयपुर से खोरी रेवाड़ी हरियाणा के लिए रेल मार्ग द्वारा परिवहन किया गया. इससे व्यापारियों के लिए एक और जहां इसके परिवहन में कम लागत लगी वहीं दूसरी ओर रेलवे को 35 लाख रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है. क्योंकि यह परंपरागत कमोडिटी से इतर क्लिंकर का लदान लंबे समय बाद किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे का मुख्यालय और जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर मंडलों में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है. मुख्यालय स्तर पर मुख्य माल यातायात प्रबंधक और मंडल स्तर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक इन यूनिटों में समन्वय का कार्य करेंगे. जिनसे व्यवसाई और उद्योगपति सीधे संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details