राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर के इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश लॉटरी निरस्त, अभिभावक बोले- बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ - Rajasthan hindi news

जोधपुर में सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम (Jodhpur government English medium school) के तहत बच्चों के आवेदन प्रक्रिया को निरस्त करने को लेकर अभिभावकों ने स्कूल परिसर में विरोध जताया. अभिभावकों का कहना है कि लॉटरी खुलने के बाद इस प्रक्रिया को निरस्त करना बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है.

Government schools converted into English Medium School
इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश लॉटरी निरस्त

By

Published : Jul 15, 2022, 5:17 PM IST

जोधपुर.जोधपुर में सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम के तहत बच्चों के आवेदन को लेकर सूची (Government schools converted into English Medium School) जारी की गई थी. लेकिन दो दिन बाद ही इस प्रक्रिया को निरस्त बताते हुए नोटिस लगा दिया गया. इसकी सूचना मिलने से गुस्साए अभिभावकों ने इसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए शुक्रवार को स्कूल परिसर में अपना विरोध जताया.

अभिभावकों का कहना है कि वो बच्चों को लेकर कहां जाएंगे. लॉटरी खुलने के बाद इस तरह से प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगाना और निरस्त करना बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है. अभिभावकों का आरोप है कि सवाल करने पर उन्हें सही तरीके से जवाब नहीं दिया जा रहा है. वहीं दूसरे अभिभावक का कहना है कि हमारे जैसे कई अभिभावक हैं जो परेशान हैं कि बच्चों को लेकर कहां जाएं? इसको लेकर हम पूरी लड़ाई लडे़ंगे.

जोधपुर इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश लॉटरी निरस्त

राज्य सरकार ने हाल ही में प्रदेश में बड़ी संख्या में हिंदी मीडियम स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में परिवर्तित किया था. इनमें जोधपुर जिले के 54 स्कूलों में प्रतापनगर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल भी शामिल है. इसके लिए सूचना प्रसारित की गई थी. जिसके बाद आवेदन के लिए लॉटरी भी निकाली गई. लेकिन दो दिन बाद ही इस लॉटरी को निरस्त करने की सूचना मिलने से अभिभावक परेशान हैं. वहीं जिम्मेदारों का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही आगे कोई निर्णय होगा.

पढ़ें.हिंदी मीडियम स्कूल को इंग्लिश मीडियम करने का विरोध, बीजेपी विधायक सराफ ने कहा- 15 जुलाई तक शिक्षा विभाग करे समाधान...

मौखिक आदेश पर रोक:स्कूल की प्रधानाध्यापिका ममता सोनगरा का कहना है कि संयुक्त निदेशक के फोन पर आदेश देने के बाद इस प्रक्रिया को निरस्त किया गया है. यह सूचना मौखिक थी इसलिए इस पर कोई सील साइन भी नहीं किए गए हैं. आगे भी उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद ही इस मामले में निर्णय लिया जाएगा. हम अपने स्तर पर कुछ नहीं कर सकते.

नई स्कूल खोलेगी राह:शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अब लॉटरी प्रक्रिया होने के बाद ही इस मामले को लेकर जागे हैं. यह बताया जा रहा है कि इस परिसर में पहले से ही दो स्कूल चल रहे हैं. अब इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित नहीं हो सकता. जिसका कारण संसाधनों का अभाव है. संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला का कहना है कि पूरा प्रकरण निदेशालय भेजा गया है. अगले निर्देशों तक प्रक्रिया रोकी गई है. निदेशालय के आदेश पर आगे कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए संभवत नजदीक में ही कबीर नगर में नया स्कूल खोला जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details