जोधपुर.जोधपुर में सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम के तहत बच्चों के आवेदन को लेकर सूची (Government schools converted into English Medium School) जारी की गई थी. लेकिन दो दिन बाद ही इस प्रक्रिया को निरस्त बताते हुए नोटिस लगा दिया गया. इसकी सूचना मिलने से गुस्साए अभिभावकों ने इसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए शुक्रवार को स्कूल परिसर में अपना विरोध जताया.
अभिभावकों का कहना है कि वो बच्चों को लेकर कहां जाएंगे. लॉटरी खुलने के बाद इस तरह से प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगाना और निरस्त करना बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है. अभिभावकों का आरोप है कि सवाल करने पर उन्हें सही तरीके से जवाब नहीं दिया जा रहा है. वहीं दूसरे अभिभावक का कहना है कि हमारे जैसे कई अभिभावक हैं जो परेशान हैं कि बच्चों को लेकर कहां जाएं? इसको लेकर हम पूरी लड़ाई लडे़ंगे.
राज्य सरकार ने हाल ही में प्रदेश में बड़ी संख्या में हिंदी मीडियम स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में परिवर्तित किया था. इनमें जोधपुर जिले के 54 स्कूलों में प्रतापनगर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल भी शामिल है. इसके लिए सूचना प्रसारित की गई थी. जिसके बाद आवेदन के लिए लॉटरी भी निकाली गई. लेकिन दो दिन बाद ही इस लॉटरी को निरस्त करने की सूचना मिलने से अभिभावक परेशान हैं. वहीं जिम्मेदारों का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही आगे कोई निर्णय होगा.