जोधपुर.शहर के कीर्ति नगर में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट हादसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है (Gas Cylinder Blast in Jodhpur). बीते 24 घंटों में यानी रविवार (16 अक्टूबर) से सोमवार (16 अक्टूबर) रात तक चार और लोगों की मौत हो गई. सोमवार रात को निरमा देवी और अन्नराज जोशी की भी मृत्यु हो गई. इससे पहले रविवार रात को पारसराम और सोमवार सुबह अशोक जोशी की मौत हुई थी. अन्नराज भोमाराम के परिवार का दामाद था. चारों मृतक 80 फीसदी से ज्यादा झुलसे हुए थे.
10 की मौत: इस हादसे में अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है. पारसराम की पत्नी सूरज भी गंभीर अवस्था में भर्ती है. रविवार को इस हादसे के सात घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजश्री बेहरा ने बताया कि रविवार रात को पारस राम पुत्र बाबूलाल की मृत्यु हो गई थी जबकि सोमवार सुबह करीब 11 बजे अशोक जोशी ने दम तोड़ दिया. इसके बाद दो जनों की और मृत्यु हुई.सात को छुट्टी दी गई है. तीन का अभी उपचार चल रहा है.
अवैध रिफिलिंग के दौरान हादसा: गौरतलब है कि गत शनिवार यानी 8 अक्टूबर को कीर्ति नगर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते समय ये हादसा हुआ था (Jodhpur gas Cylinder Blast). बता दें,शहर के माता का थान क्षेत्र में मंगरा पूंजला इलाके के एक रहवासी कॉलोनी में (Jodhpur Cylinder Blast) गैस के तीन-चार सिलेंडर फटने से आग लग गई. मंगरा पूजला क्षेत्र के कीर्ति नगर निवासी भोमाराम जो कि एक गैस एजेंसी के सिलेंडर परिवहन का काम करता है.