जोधपुर. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का आज यानी सोमवार से चार दिवसीय दौरा शुरू हो गया है. मेहरानगढ़ पहुंचने पर मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी का स्वागत किया गया. जिसके बाद उन्होंने 500 साल पुराने इस किले को देखा.
भारत के उपराष्ट्रपति मेहरानगढ़ किले की स्थापत्य कला को देखकर अभिभूत हुए, साथ ही उन्होंने इस किले के रखरखाव की भी प्रशंसा की. उसके बाद वे मेहरानगढ़ म्यूजियम में गए. म्यूजिक में रखे पुराने हथियार व अन्य सामग्री को बड़े ध्यान से देखा. उपराष्ट्रपति को म्यूजियम में वस्तुओं की जानकारी देने के लिए एक सहायक भी साथ रही, जिससे वे लगातार बातचीत करते नजर आए.