राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार केन्द्र की एक भी योजना को लागू करने में सहयोग नहीं कर रही : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ - Jaipur Rural MP

जोधपुर में CAA के समर्थन में रविवार को व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने कहा कि CAA को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. यह कानून भारत के लोगों के लिए नहीं है.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़,  Jodhpur news
जोधपुर में CAA के समर्थन व्याख्यानमाला का आयोजन

By

Published : Feb 2, 2020, 4:24 PM IST

जोधपुर. जयपुर ग्रामीण सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ CAA के समर्थन में आयोजित व्याख्यानमाला में शामिल होने के लिए रविवार को जोधपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा केंद्रीय बजट में प्रदेश के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए की कटौती करने के बयान पर कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र की एक भी योजना को सहयोग देकर राज्य में लागू नहीं कर रही है, अलबत्ता गत भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को भी खत्म कर रही है.

जोधपुर में CAA के समर्थन व्याख्यानमाला का आयोजन

वहीं राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि 2019 पूरे साल में राज्य सरकार ने पंचायत विकास के लिए एक पैसा नहीं दिया. इतना ही नहीं केंद्र सरकार से मिले 18 सौ करोड़ रुपए भी रोक लिए. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र का बजट अगले 10 साल तक देश के विकास को गति देगा. जिस तरीके से टैक्स में प्रावधान किए गए हैं. उसके तहत आम आदमी खुद अपने हिसाब से स्लैब तय करके अपना रिटर्न फाइल कर सकेगा. जिसके लिए उसे चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास जाने की जरूरत नहीं होगी.

पढ़ेंः जोधपुर: विधायक दिव्या मदेरणा को ABVP कार्यकर्ताओं ने दिखाये काले झंडे

उन्होंने कहा कि CAA पर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है यह कानून भारत के लोगों के लिए नहीं है, बल्कि यह कानून तो उन लोगों के लिए हैं. जो गैरकानूनी रूप से देश में रह रहे हैं और उन्हें नागरिक बनाना है. राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि विपक्ष इसलिए परेशान है कि भारतीय जनता पार्टी एक के बाद एक लगातार बड़े फैसले ले रही है. व्याख्यानमाला में उन्होंने सीएए के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखने का अभियान भी शुरू किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details