जोधपुर. जयपुर ग्रामीण सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ CAA के समर्थन में आयोजित व्याख्यानमाला में शामिल होने के लिए रविवार को जोधपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा केंद्रीय बजट में प्रदेश के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए की कटौती करने के बयान पर कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र की एक भी योजना को सहयोग देकर राज्य में लागू नहीं कर रही है, अलबत्ता गत भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को भी खत्म कर रही है.
वहीं राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि 2019 पूरे साल में राज्य सरकार ने पंचायत विकास के लिए एक पैसा नहीं दिया. इतना ही नहीं केंद्र सरकार से मिले 18 सौ करोड़ रुपए भी रोक लिए. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र का बजट अगले 10 साल तक देश के विकास को गति देगा. जिस तरीके से टैक्स में प्रावधान किए गए हैं. उसके तहत आम आदमी खुद अपने हिसाब से स्लैब तय करके अपना रिटर्न फाइल कर सकेगा. जिसके लिए उसे चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास जाने की जरूरत नहीं होगी.