जोधपुर. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट का जोधपुर में उद्यमियों ने स्वागत किया है. साथ ही उम्मीद जताई है कि अब आर्थिक मंदी से राहत मिलेगी और औद्योगिक विकास के साथ-साथ शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में भी विकास की संभावनाएं बनेंगी.
बजट को लेकर जोधपुर के उद्यमियों का कहना है कि सरकार ने जिस तरीके से बजट में प्रत्येक सेक्टर पर ध्यान रखते हुए, उनके लिए राहत की घोषणा की है उससे जोधपुर क्षेत्र के लोगों को भी फायदा होगा. खासतौर से सरकार ने सोलर एनर्जी पर फोकस किया है और इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई प्रावधान किए हैं. इसके अलावा व्यापारियों ने सरकार की ओर से इनकम टैक्स स्लैब में जो परिवर्तन किया है, उसका भी स्वागत किया है.