राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर के उद्यमियों ने बजट को सराहा, आर्थिक मंदी से राहत की जताई उम्मीद

जोधपुर के उद्यमियों ने शनिवार को पेश हुए आम बजट 2020-21 की सराहना की है. साथ ही उम्मीद जताई है कि अब आर्थिक मंदी से राहत मिलेगी.

उद्यमियों ने बजट को सराहा, entrepreneurs praised the budget
जोधपुर के उद्यमियों ने बजट को सराहा...

By

Published : Feb 1, 2020, 3:34 PM IST

जोधपुर. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट का जोधपुर में उद्यमियों ने स्वागत किया है. साथ ही उम्मीद जताई है कि अब आर्थिक मंदी से राहत मिलेगी और औद्योगिक विकास के साथ-साथ शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में भी विकास की संभावनाएं बनेंगी.

जोधपुर के उद्यमियों ने बजट को सराहा...

बजट को लेकर जोधपुर के उद्यमियों का कहना है कि सरकार ने जिस तरीके से बजट में प्रत्येक सेक्टर पर ध्यान रखते हुए, उनके लिए राहत की घोषणा की है उससे जोधपुर क्षेत्र के लोगों को भी फायदा होगा. खासतौर से सरकार ने सोलर एनर्जी पर फोकस किया है और इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई प्रावधान किए हैं. इसके अलावा व्यापारियों ने सरकार की ओर से इनकम टैक्स स्लैब में जो परिवर्तन किया है, उसका भी स्वागत किया है.

पढ़ें: बजट 2020 : चुनौतियां और उम्मीदें, 'क्या फील गुड का होगा अहसास'

उनका कहना है कि इससे मिडिल क्लास को फायदा होगा, जिसका असर बाजार पर देखने को मिलेगा. साथ ही ग्रामीण विकास पर सरकार ने 23 लाख करोड़ खर्च करने का प्रावधान रखा है. इसका फायदा भी पूरे पश्चिमी मारवाड़ को मिलेगा.

क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में अगर विकास कार्य होंगे या ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के पास अगर सरकार की राशि पहुंचेगी, तो उसका असर भी व्यापार पर पड़ेगा. जिससे आर्थिक प्रगति होगी. व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने जल शक्ति प्रोजेक्ट के तहत भी बड़ी राशि देने का प्रावधान किया है, जो कि स्वागत योग्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details