राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः आर्मी ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, पिकअप चालक घायल - Jodhpur accident

जोधपुर में गुरुवार को आर्मी ट्रक और पिकअप की भिड़ंत हो गई. जिसमें पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जोधपुर एक्सीडेंट खबर  Jodhpur news
आर्मी ट्रक और पिकअप की भिड़ंत

By

Published : Nov 28, 2019, 7:27 PM IST

जोधपुर.जिले के राजीव गांधी पुलिस थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर गुरुवार सुबह आर्मी ट्रक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही राजीव गांधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

आर्मी ट्रक और पिकअप की भिड़ंत

पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी थाना क्षेत्र के आगे जैसलमेर रोड पर कुछ आर्मी के ट्रक जोधपुर से जैसलमेर की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान गलत साइड से आ रहे पिकअप की भिड़ंत सामने से आ रहे आर्मी ट्रक से हो गई. जिसमें पिकअप पलट गई और उसमें बैठा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढे़ं- पति, पत्नी और वोः प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, मौत को दिया एक्सिडेंट का रूप

वहीं ग्रामीणों की मदद और आसपास के लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, फिलहाल पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जप्त कर लिया है और घायल का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details