जोधपुर.जिले के राजीव गांधी पुलिस थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर गुरुवार सुबह आर्मी ट्रक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही राजीव गांधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी थाना क्षेत्र के आगे जैसलमेर रोड पर कुछ आर्मी के ट्रक जोधपुर से जैसलमेर की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान गलत साइड से आ रहे पिकअप की भिड़ंत सामने से आ रहे आर्मी ट्रक से हो गई. जिसमें पिकअप पलट गई और उसमें बैठा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.