जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल देरावर सिंह और जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के पॉजिटिव होने की पुष्टि को लेकर देर रात तक संदेह की स्थिति बनी रही. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं कर पाए, जबकि नाम नहीं छापने पर जरूर पुष्टि की गई.
कलेक्टर और उनकी पत्नी को सर्किट हाउस में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. बता दें कि कलेक्टर की पत्नी और बेटी पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे. लेकिन संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने खुद अपने पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी. संभागीय आयुक्त डॉ. समीत शर्मा की पत्नी भी जो जयपुर में कार्यरत हैं, वह भी पॉजिटिव पाई गई हैं.
देर रात को जारी सूची में कुल 111 नए रोगियों के साथ कलेक्टर और संभागीय आयुक्त दोनों के नाम नहीं थे. इनके जांचों के नमूनों की सूचना बुधवार को जारी होगी. नए रोगियों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी गीता देवी की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई.