राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : कोरोना संक्रमण के बाद अब प्लाज्मा डोनेशन में भी बनेगा अग्रणी... - Corona Virus News Jodhpur

जोधपुर में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है. जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने भी कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या प्लाज्मा डोनर में तब्दील करने की तैयारी कर ली है, जो कठिन समय में कोरोना के गंभीर रोगियों के लिए जीवन रक्षक साबित होगी.

Corona Virus News Jodhpur, कोरोना संक्रमण में जोधपुर नंबर 1
प्लाज्मा डोनेशन में भी जोधपुर बनेगा अग्रणी

By

Published : Aug 14, 2020, 9:27 PM IST

जोधपुर. जिले में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जोधपुर जिला प्रदेश में अव्वल बना हुआ है. हालांकि यह खिताब तारीफ के लायक नहीं है, लेकिन जिला प्रशासन ने इस खिताब के साथ सकारात्मक रूप से कोरोना संक्रमितों की संख्या प्लाज्मा डोनर में बदलने की तैयारी कर ली है, जो कठिन समय में कोरोना के गंभीर रोगियों के लिए जीवन रक्षक साबित होंगे.

प्लाज्मा डोनेशन में भी जोधपुर बनेगा अग्रणी

शुक्रवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सामाजिक संस्थाओं, समाज सेवियों की बैठक लेकर पूरी कार्य योजना बनाई. मिशन जीवन रक्षा के तहत चलने वाले इस अभियान के तहत प्रत्येक कोरोना संक्रमित, जो ठीक हो चुके हैं. उनसे प्लाज्मा डोनेट करने के लिए संपर्क किया जाएगा, और ऐसे लोगों को प्रेरक के रूप में प्रचारित किया जाएगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग प्रेरित हो सके.

इस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया. इसके अलावा जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बैठक में मौजूद सभी लोगों को इस बात की शपथ दिलाई कि, अगर वे कोरोना संक्रमित होते हैं, तो ठीक होने के बाद प्लाज्मा डोनेट करेंगे. जिससे किसी एक व्यक्ति का जीवन बचाया जा सके.

पढ़ें-अलवर: बानसूर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने

कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बात के निर्देश दिए हैं की प्लाज्मा डोनेशन को बढाया जाए. जिसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. साथ ही उन्होंने कहा कि, हम पहले से हर व्यक्ति को जल्द स्वस्थ हो इसके लिए काम कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details