जोधपुर. जिले में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जोधपुर जिला प्रदेश में अव्वल बना हुआ है. हालांकि यह खिताब तारीफ के लायक नहीं है, लेकिन जिला प्रशासन ने इस खिताब के साथ सकारात्मक रूप से कोरोना संक्रमितों की संख्या प्लाज्मा डोनर में बदलने की तैयारी कर ली है, जो कठिन समय में कोरोना के गंभीर रोगियों के लिए जीवन रक्षक साबित होंगे.
शुक्रवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सामाजिक संस्थाओं, समाज सेवियों की बैठक लेकर पूरी कार्य योजना बनाई. मिशन जीवन रक्षा के तहत चलने वाले इस अभियान के तहत प्रत्येक कोरोना संक्रमित, जो ठीक हो चुके हैं. उनसे प्लाज्मा डोनेट करने के लिए संपर्क किया जाएगा, और ऐसे लोगों को प्रेरक के रूप में प्रचारित किया जाएगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग प्रेरित हो सके.