जोधपुर.जोधपुर डिस्कॉम की ओर से गुरुवार को संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना और तत्परता से उसका मौका पर निस्तारण किया.
जोधपुर डिस्कॅाम की ओर से जनसुनवाई का आयोजन जोधपुर डिस्कॉम में बिजली दरों में बढ़ोतरी से पहले उनकी शिकायतें दूरे करने के लिए जनसुनवाई शुरू हो गई. अविनाश सिंघवी ने इस जनसुनवाई में ऊपर से लेकर नीचे तक के सभी कर्मचारियों को शमिल किया है. जिससे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके. गुरुवार की जन सुनवाई में कुल 25 शिकायतें पहुंची. प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने प्रत्येक शिकायतकर्ता को गंभीरता से सुना और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अधिकांश शिकायतों का निस्तारण कर दिया.
यह भी पढ़ें. स्पेशल: अब पुलिस भीड़ के दौरान होने वाले हमले में खुद की आसानी से कर पाएगी सुरक्षा, सिर्फ इसकी वजह से
शहर के रावटी क्षेत्र के रामनाथ ने शिकायत दी कि उनके इलाके को वन विभाग के एरिया बताकर कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं. इस पर भी सिंघवी ने सबंधित अधिकारियों से वन विभाग से बात कर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. जिससे की लोगों की परेशानी समाप्त हो सके. हालांकि, ज्यादातर शिकायतें बिजली का बिल अधिक आने और बिल भुगतान के समय किश्तें करवाने की अपील को लेकर ही आई.
वहीं कुछ शिकायतें विजिलेंस और लोड एक्सटेंशन की थी तो कुछ बिजली के तार और खंभों के संदर्भ की थी. जिसमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.