जोधपुर.शहर में डिस्कॉम द्वारा की जा रही विजिलेंस चेकिंग के दौरान इस्कॉन के तकनीकी कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की घटनाएं आम होती जा रही हैं. गुरुवार को ही विजिलेंस चेकिंग के लिए गई टीम के 4 सदस्यों का 15-20 लोगों ने मिलकर रास्ता रोक दिया और उनके साथ हाथापाई की. लोगों को टीम को धक्के देकर गली से बाहर निकाल दिया और उनके कपड़े भी फाड़ दिए. इस संबंध में डिस्कॉम की ओर से सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. इस दौरान डिस्कॉम कर्मी द्वारा बनाया गया एक वीडियो भी सामने आया है.
गुरुवार को व्यापारियों के मोहल्ले में सनसिटी किराना स्टोर के पास बंद गली में रहने वाले उपभोक्ता रसूल मोहम्मद के यहां मीटर चेकिंग करने के लिए डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता रमेश आसेरी, हेल्पर हरीश, सौरभ और पंकज गए थे मीटर चेक करने लगे, तो रसूल मोहम्मद के पुत्र अमजद खान और उसकी मां ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इससे बचने के लिए जब टीम के सदस्य वापस निकलने लगे, तो 5 से परिजनों ने हरीश को पीटना शुरू कर दिया.