राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

7 दिन पहले मुख्यमंत्री की महिला महाविद्यालय के लिये जमीन देने की घोषणा पर जेडीए ने लगाई मुहर - आयुक्त मेघराज सिंह रतनू

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 13 अक्टूबर को अपने विधानसभा क्षेत्र के जिस बालिका महाविद्यालय के शुभारंभ समारोह में महाविद्यालय के लिए जल्दी जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा को शुक्रवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण ने अमलीजामा पहना दिया.

cm ashok gehlot, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Oct 18, 2019, 9:48 PM IST

जोधपुर.विकास प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की शुक्रवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में विभिन्न कार्यो पर मुहर लगी जिसमें खासतौर से 7 दिन पहले हुआ महिला महाविद्यालय भी है. इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय, भदवासिया कृषि मंडी, महिला महाविद्यालय बावड़ी व डांगियावास में उप स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य जगहों पर मांग के अनुसार भूमि आवंटन पर मुहर लगाई गई है.

मुख्यमंत्री की महिला महाविद्यालय के लिये जमीन देने की घोषणा पर जेडीए में लगी मुहर

जेडीए आयुक्त रतनू ने बताया कि सोवन्त कलां में कृषि विश्वविद्यालय बनाया जाएगा जबकि मंडोर क्षेत्र में महिला महाविद्यालय के लिए जगह आवंटित कर दी गई है .इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणा से जुड़े कार्यों को समय पर पूर्ण करने एवं उनकी प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए जेडीए ने बताया कि मानसून के बाद जोधपुर शहर में करीब 42 करोड रुपए की लागत से सड़कों का पुनर्निर्माण एवं नए निर्माण किए गए हैं.

पढे़ंः दिल्ली की तर्ज पर अब जयपुर, जोधपुर, कोटा में भी होंगे दो-दो नगर निगम, 6 महीने बाद होंगे चुनाव

गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बालिका महाविद्यालय का शुभारंभ किया था शुभारंभ के दिन ही उन्होंने इस महाविद्यालय के लिए जमीन चिन्हित करने की बात की थी उनकी घोषणा के अनुरूप जोधपुर विकास प्राधिकरण मंडोर बालिका महाविद्यालय के साथ-साथ अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी लंबित भू आवंटन पर मुहर लगा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details