जोधपुर.विकास प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की शुक्रवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में विभिन्न कार्यो पर मुहर लगी जिसमें खासतौर से 7 दिन पहले हुआ महिला महाविद्यालय भी है. इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय, भदवासिया कृषि मंडी, महिला महाविद्यालय बावड़ी व डांगियावास में उप स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य जगहों पर मांग के अनुसार भूमि आवंटन पर मुहर लगाई गई है.
जेडीए आयुक्त रतनू ने बताया कि सोवन्त कलां में कृषि विश्वविद्यालय बनाया जाएगा जबकि मंडोर क्षेत्र में महिला महाविद्यालय के लिए जगह आवंटित कर दी गई है .इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणा से जुड़े कार्यों को समय पर पूर्ण करने एवं उनकी प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए जेडीए ने बताया कि मानसून के बाद जोधपुर शहर में करीब 42 करोड रुपए की लागत से सड़कों का पुनर्निर्माण एवं नए निर्माण किए गए हैं.